श्रीलंका को वनडे सीरीज में पटखने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब टी20 सीरीज को जीतने पर भी होगी. भारत श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा.
नई दिल्ली. श्रीलंका को वनडे सीरीज में पटखने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब टी20 सीरीज को जीतने पर भी होगी. भारत श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा. इस सीरीज में विरोधी का सफाया करके टीम इंडिया अपनी स्थिति बेहतर कर सकती है. आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया 119 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वह 3-0 के अंतर से जीत हासिल करती है तो वह यहां 120-120 रेंटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन और दूसरे् नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को पछाड़ सकती है. टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान 124 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दुनिया की नंबर वन टीम है.
कब खेला जाएगा India vs Sri Lanka, First T20?
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 दिसंबर, बुधवार को खेला जाएगा
कहा खेला जाएगा India vs Sri Lanka, First T20?
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कटक के बारबती स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा
कब शुरू होगा India vs Sri Lanka, First T20?
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 20 दिसंबर, बुधवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं India vs Sri Lanka, First T20?
?
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के आखिरी मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 पर इंग्लिश में देख सकते हैं. जबकि स्टार स्पोर्ट्स 3 पर हिंदी में कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा. वहीं इन दोनों के एचडी चैनल पर भी क्रिकेट का प्रसारण किया जाएगा.
कैसे देखें India vs Sri Lanka, First T20? मैच का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को खेले जाने वाले पहले टी20 मैच का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग hotstar.com पर देख सकते हैं. जबकि लाइव अपडेट और लाइव कमेंट्री के लिए https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.
India vs Sri Lanka, First T20 के लिए दोनों टीमें?
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), एमएस धोनी, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, बासिल थंपी, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनदकट
श्रीलंका: थिरासा परेरा (कप्तान), निरोशन डिकवेला, उपुल थरंगा, कुसल परेरा, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, दानुस्का गुनाथिलका, धनंजय डी सिल्वा, एसेला गुरुरत्ने, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, अकिला दानंज्या, दुसमंथा चमीरा, चतुरंगा डी सिल्वा, सदेरा समरविक्रम, सचित पथिराना.
क्या सच में स्टार्क की इस खतरनाक गेंद पर सचिन तेंदुलकर भी हजार बार आउट हो जाते?
साउथ अफ्रीका दौरे पर होगा टीम इंडिया का टेस्ट, रहाणे की खराब फॉर्म चिंता का विषय नहीं: सौरव गांगुली
https://youtu.be/-gguaUDbi0w
https://youtu.be/BYylrFQjTaY