रिपोर्ट के अनुसार केवल 24.58 प्रतिशत उम्मीदवारों ने ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (OTET 2017) पास की है. परीक्षा के लिए 94,000 से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 23,322 ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है.
भुवनेश्वर. ओडिशा में शिक्षक बनने के लिए जरुरी शिक्षक पात्रता परीक्षा (OTET 2017) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) ने ओडिशा के शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी) 2017 को bseodisha.ac.in पर जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने पेपर दिया था वो लोग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना परिणाम देख सकते हैं.
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा OTET 2017 29 सितंबर को दो चरणों में आयोजित कराई थी. पेपर 1 को सुबह के सत्र के दौरान आयोजित किया गया था और दो दोपहर सत्र में पेपर आयोजित किया गया था, दोनों पेपरों के अंक समान 150 अंक थे. इनमें सभी बहुविकल्पीय प्रश्न थे. रिपोर्ट के अनुसार केवल 24.58 प्रतिशत उम्मीदवारों ने OTET 2017 पास की है. परीक्षा के लिए 94,000 से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 23,322 ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है.
कैसे देखें अपना OTET 2017 का रिजल्ट
1: बीएसई ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाएं.
2: न्यू अपडेट के लिंक पर क्लिक करें.
3: OTET 2017 परिणामों के लिए लिंक पर जाएं.
4: अपना OTET 2017 रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
5: अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड करें
बता दें कि 29 सितंबर को दो चरणों में आयोजित कराई इस परीक्षा में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, क्षेत्रीय भाषा (हिंदी, ओडिया, उर्दू, तेलुगू और बंगाली सहित) और अंग्रेजी पर सवाल थे. पेपर 1 में गणित और पर्यावरण अध्ययन पर सवाल भी शामिल थे जबकि पेपर 2 में गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन के बीच एक विकल्प शामिल था.
अब रेलवे में कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया सिर्फ छह महीने में होगी पूरी