Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: घर वालों पर टूटा बिग बॉस का कहर, हिना खान को छोड़कर बाकी सब घरवाले नॉमिनेटेड

बिग बॉस 11: घर वालों पर टूटा बिग बॉस का कहर, हिना खान को छोड़कर बाकी सब घरवाले नॉमिनेटेड

कलर्स टीवी के फैमस शो बिग बॉस सीजन 11 में आज रात देखने को मिलेगा खूब सारा ड्रामा. हिना खान को छोड़ कर घर के सभी सदस्य नॉमिनेट हुए. दरअसल हितेन तेजवानी के बेघर होने के बाद से ही घर के सभी सदस्य अपने आपको नॉमिनेशन से बचाना चाहते थे. जिसके लिए आज रात सभी नॉमिनेशन की प्लानिंग प्लॉटिंग करते नजर आएगें. जो की बिग बॉस हाउस के नियम के खिलाफ है.

Advertisement
Bigg Boss 11: except hina khan Seven housemates to be punished for plotting against nomination
  • December 18, 2017 10:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बिग बॉस सीजन 11 आज रात देखने को मिलेगा खूब सारा ड्रामा. वीकेंड के वार में इस बार हितेन तेजवानी हुए बेघर. हितेन तेजवानी बिग बॉस सीजन 11 के सबसे मजबूत प्लेयर थे. उनके बेघर होने से बाकी सभी सदस्य अपने आपको असुरिक्षित महसूस कर रहे हैं. जिसके कारण सभी सदस्यों ने नोमिनेशन की प्लानिंग करते नजर आने वाले है. इस प्लानिंग हिना खान से हिना खान दूर रहती है. बाकी सभी सदस्य विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, पूनीश शर्मा, आकाश ददलानी, लव त्यागी, अर्शी खान, प्रियांक शर्मा घर में आज रात प्लानिंग करते नजर आने वाले है.

नॉमिनेशन की प्लानिंग करना बिग बॉस हाउस के नियम के खिलाफ है. इस प्लानिंग प्लॉटिंग से बिग बॉस काफी गुस्सा हो जाते है. जिसके बाद बिग बॉस 7 प्रतियोगियों को सीधे सीधे नॉमिनेट कर देगें. इस नॉमिनेशन से हिना खान बच जाती है. क्योंकि वह इस प्लानिंग प्लॉटिंग से दूर रहती है. आपको बता दें कि बिग बॉस 11 शुरु से ही सुर्खियों में बना हुआ है. घर के सदस्य हर रोज कोई न कोई नया विवाद कर देते है. ऐसे में हिना खान के सिवा घर के सभी सदस्य नॉमिनेट है. इस घर के सभी सदस्य अनसेफ हैं. और घर का कोई भी सदस्य नॉमिनेट नहीं होना चाहता था.

घर वालों को इस हफ्ते खाने पीने की कमी भी हो सकती है. क्योंकि रविवार को मौनी रॉय ने एक टास्क में आकाश ददलानी को सात्विक जीवन जीने को कहा था, साथ ही कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो घर के सभी सदस्यों को मिलेगी इसकी सजा. आकाश नियमों का पालन नहीं कर पा रहा है. जिसका असर लक्जरी बजट पर पड़ रहा है. घर के सभी सदस्य आकाश को समझा रहें है कि उनकी यह हरकत की वजह से लक्जरी बजट खराब हो जाऐग. अब देखना दिलचस्प होगा कि आकाश की सजा बिग बॉस घर वालों को किस तरह देते है.

ये भी पढ़े

गंभीर बीमारी के चलते सलमान खान की अभिनेत्री स्नेहा उलाल ने छोड़ा फिल्मी पर्दा

सेक्स रैकेट में पकड़ी गई ये बालीवुड एक्ट्रेस

https://www.youtube.com/watch?v=LaYBCwD0Gtk

Tags

Advertisement