पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी लगातार ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नारे के साथ इस मुहिम का ओर बढ़ रही है. इसी के साथ बीजेपी देश के 19वीं राज्य में सरकार बनाने जा रही है. इससे पहले बीजेपी 18 राज्यों में सरकार चला रही है.
गांधीनगर. पीएम मोदी और अमित शाह ने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का नारा दिया था और बीजेपी उसी ओर बढ़ती नजर आ रही है. साल 2017 के अंतिम चुनावों में बीजेपी का विजयरथ अनवरत चल रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी सरकार एक बार बनाने जा रही है. हिमाचल में जीतते ही बीजेपी 19 राज्यों में सत्ता में आ जाएगी. अभी तक बीजेपी की 18 राज्यों में सरकार है. इसमें गठबंधन की भी सरकारें शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश भी कांग्रेस के हाथ निकल गया है. कांग्रेस के पास सिर्फ कर्नाटक और पंजाब बचा है. कर्नाटक में अगले साल चुनाव होने हैं, वहीं पंजाब में हाल ही में कांग्रेस की सरकार बनी है. 2014 से केंद्र की सत्ता गंवाने के बाद से कांग्रेस लगातार हार का सामना कर रही है. वहीं बीजेपी लगातार राज्यों में सरकार बनाती जा रही है. पीएम मोदी की कार्यप्रणाली और अमित शाह की रणनीति लगातार बीजेपी को लगातार ऊंचाई पर पहुंचा रहे हैं. बीजेपी जैसे स्वर्णकाल के दौर से गुजर रही है ऐसा कभी कांग्रेस का भी नहीं रहा.
अमित शाह के बारे में कहा जाता है कि वे जिस राज्य में जाते हैं वहां बीजेपी की सरकार बन जाती है. पिछले दिनों से यह कहावत चरितार्थ भी होती नजर आ रही है. बिहार में बीजेपी को सत्ता में लाना इसका एक उदाहरण है. यहां सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद सरकार से बाहर हो गई, वहीं बीजेपी के सहयोग से जेडीयू की सरकार बन गई. इसके अलावा गोवा में ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस सत्ता में नहीं आ पाई और बीजेपी ने सरकार बना ली. गोवा में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 17 सीटें मिली थीं. वहीं बीजेपी को सिर्फ 13 सीटें मिलीं. सरकार बनाने के लिए 21 विधायकों की जरूरत थी. कांग्रेस सिर्फ 4 विधायकों को अपने पक्ष में नहीं कर पाई जबकि बीजेपी ने 8 विधायक अपने पक्ष में कर सरकार बना ली.
बीजेपी का कांग्रेस मुक्त भारत मिशन राहुल गांधी के लिए कड़ी चुनौतियां पेश कर रहा है. हिमाचल और गुजरात चुनावों के बीच राहुल गांधी को पार्टी की कमान मिली है. अगले लोकसभा चुनाव भी सिर पर हैं. ऐसे में राहुल गांधी को पुरानी गलतियों को सुधारना और बीजेपी के लिए चुनौती देना काफी कठिनाई भरा होगा. राहुल गांधी ने कांग्रेस में युवाओं को वरियता देने की बात की है लेकिन मुद्दों पर बीजेपी को टक्कर देने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश को आगामी लोकसभा चुनावों के रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा था जिसमें बीजेपी एक बार फिर से कांग्रेस से बाजी मार ले गई.
ये हैं बीजेपी शासित राज्य और उनके मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ
उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत
मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान
गोवा मनोहर पर्रिकर
मणिपुर एन बीरेन सिंह
हरियाणा मनोहरलाल खट्टर
राजस्थान वसुंधरा राजे
गुजरात विजय रुपाणी
छत्तीसगढ़ रमन सिंह
झारखंड रघुवर दास
महाराष्ट्र देवेंद्र फणनवीस
असम सर्वानंद सोनोवाल
बीजेपी के गठबंधन की सरकार वाले राज्य
बिहार नीतीश कुमार
जम्मू कश्मीर महबूबा मुफ्ती
आंध्र प्रदेश चंद्रबाबू नायडू
अरुणाचल प्रदेश पेमा खांडू
नागालैंड टीआर जेलियांग
सिक्किम पवन कुमार चामलिंग
सिक्किम की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का एक भी विधायक नहीं है. लेकिन राज्य में सत्ताधारी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है. इस तरह सिक्किम भी उन राज्यों की सूची में आ जाता है जहां बीजेपी और उसके सहयोगियों की सरकार है. वहीं हिमाचल प्रदेश बीजेपी शासन वाला 19वां राज्य बन जाएगा.