पटना. बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं क्लास के साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. नतीजों से जुड़ी जानकारी परीक्षा बोर्ड की वेवसाइट जारी कर दी गई है.छात्र अपने परिणाम बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in और bihar.indiaresults.com में देख सकते हैं.
रिजल्ट को ऑनलाइन घोषित करने की व्यवस्था छात्रों की सुविधा को ध्यान में रख कर ही की गई है. इससे जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे और स्कूलों में होने वाली भीड़ भी कम हो जाएगी. इस व्यव्सथा के अलावा भी छात्र अपने रिजल्ट की ओरिजनल कॉपी स्कूल से ले सकता है.
जानकारी के अनुसार करीब 11 लाख 57 हजार बच्चों ने इस बार परीक्षा में बैठे थे. बता दें कि यह परीक्षा 24 फरवरी से 5 मार्च के बीच हूई. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्लास 10वीं के लिए 11 मार्च और 18 मार्च के बीच परीक्षाएं कराई गई थी. जिसमें 1309 परीक्षा केंद्रों का इस्तेमाल किया गया.