गुजरात में दलित नेता बनकर उभरे जिन्नेश मेवाणी ने वडगाम सीट से चुनाव जीत लिया है. जिग्नेश ने बीजेपी के विजय चक्रवर्ती को हरा 17,913 वोटों से चुनाव जीता है. अभी तक वडगाम को कांग्रेस की सीट माना जाता था.
अहमदाबादः वडगाम सीट से गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी जिग्नेश मेवाणी 17,913 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. गुजरात में दलित नेता बनकर उभरे जिग्नेश मेवाणी मतगणना की शुरुआत से ही बढ़त में चल रहे थे. बता दें कि वडगाम सीट पर पिछले चुनावों में कांग्रेस का कब्जा था. बीजेपी ने इस सीट के लिए विजय चक्रवर्ती को उम्मीदवार बनाया था.
वडगाम एससी सुरक्षित सीट है. अभी तक इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. सिर्फ 2007 में बीजेपी को इस सीट पर जीत मिली थी. 2011 की जनगणना के मुताबिक वडगाम की कुल जनसंख्या तकरीबन ढाई लाख के आस-पास है जिसमें 16.2 प्रतिशत एससी और 25.3 प्रतिशत मुस्लिमों की संख्या है.
दो चरणों में सम्पन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को हुआ था वहीं दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को हुआ था. गुजरात चुनाव के नतीजों के अनुसार बीजेपी की जीत तय है जिसे देखते हुए देश भर के पार्टी समर्थकों में खुशी की लहर है. दिल्ली की बीजेपी मुख्यालय समेत देश भर के पार्टी कार्यालयों में दिवाली मनाई जा रही है. वहीं कांग्रेस दफ्तरों के बाहर सन्नाटा छाया हुआ है.