Himachal Pradesh Assembly Election Results 2017: ट्विटरबाजों ने उड़ाया कांग्रेस और अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक

हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव सीटों पर वोटों कि गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही रुझानों का सिलसिला आना जारी है. अब तक के रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. जिसके बाद ट्विटरबाजों ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है.

Advertisement
Himachal Pradesh Assembly Election Results 2017: ट्विटरबाजों ने उड़ाया कांग्रेस और अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक

Aanchal Pandey

  • December 18, 2017 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव सीटों पर वोटों कि गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही रुझानों का सिलसिला आना जारी है. अब तक के रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. जिसके बाद ट्विटरबाजों ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर रुझानों में भाजपा 44, कांग्रेस 20 और अन्य 4 सीटों पर आगे है. वहीं दूसरी तरफ गुजरात मे ंभी भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है. जिसके बाद लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स  पर  गुजरात-हिमाचल चुनावों के नतीजों पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

एग्जिट पोल के मुताबिक यहां भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती दिख रही है. हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल का औसत निकाला जाए तो यहां बीजेपी के खाते में 49 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. कांग्रेस को भारी नुकसान होने की संभावना है और वो 20 सीटों के नीचे निपट सकती है. हालांकि ये वोटों की गिनती के बाद ही साफ होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अपनी रणनीति में सफल होते हैं या नहीं. दूसरी ओर राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस पार्टी को यहां भारी हार का सामना करना पड़ सकता है. राज्य में बीजेपी की ओर से प्रेम कुमार धुमल को सीएम कैंडिडेट घोषित किया गया है. कांग्रेस की तरफ से मौजूदा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ही सीएम कैंडिडेट हैं.

ट्विटरबाजों ने दिए ऐसे रिएक्शन

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को मतदान हुआ था. जिसमें कुल 74.61 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार में पीएम मोदी ने कई रैलियों को संबोधित किया था. 2012 के चुनाव में हिमाचल प्रदेश में 36 सीटें जीतकर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी जबकि बीजेपी ने 27 सीटें जीती थीं और पिछले पांच साल से विपक्ष में लगातार वीरभद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप को सबसे बड़ा हथियार बनाकर लड़ रही है. 5 सीटों पर अन्य पार्टियों और निर्दलीय को जीत मिली थी.

हिमाचल के अहम आंकड़े

75.28 फीसदी रिकॉर्ड मतदान हुआ.

68 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस मैदान में है.

42 पर बसपा व 14 पर माकपा प्रत्याशी भी मैदान में हैं.

42 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग जारी है.

1985 से भाजपा व कांग्रेस बारी-बारी से जीत रहे हैं.

आंकड़ों की नजर में

कुल सीटें- 68

प्रत्याशी मैदान में – 337

पुरुष प्रत्याशी मैदान में -318

महिला प्रत्याशी मैदान में-19

himachal pradesh assembly election 2017: हिमाचल प्रदेश में वोट मांगने के लिए दी जाती है देवी देवताओं की कसमें !

 

Tags

Advertisement