हिमाचल प्रदेश विधानसभा 2017 के सीएम पद के उम्मीदवार और बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल को हार मिली है. प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर सीट से हार गए हैं. प्रेम कुमार की इस हार से बीजेपी को करारा झटका मिला है. इससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक प्रेम कुमार हमीरपुर सीट से चुनाव लड़ा था.
शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 बेहद रोमांचित होता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के सीएम कंडिडेट और बड़े चेहरों में से एक प्रेम कुमार धूमल को करारी हार मिली है. बीजेपी पार्टी के लिए ये काफी बड़ा झटका माना जा रहा है. प्रेम कुमार धूमिल पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. वहीं प्रेम कुमार के प्रतिद्वंदि वीरभद्र सिंह और उनके बेटे विक्रमाआदित्य अपनी जीत को बरकरार रखते दिखाई पड़ रहे हैं, दरअसल शिमला ग्रामीण सीट से वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमाआदित्य आगे चल रहे हैं वहीं खुद वीरभद्र सिंह अर्की सीट से आगे चल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में इस खुशी को कांग्रेस के कार्यकर्ता मिठाई बांट कर सेलिब्रेट कर रहे हैं.
प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर से चुनाव लड़ रहे थें. प्रेमकुमार को कांग्रेस के रजिंद्रर राणा ने मात दी है. बता दें प्रेम कुमार धूमल दो बार 1998 से मार्च 2003 और एक जनवरी 2008 से 25 दिसंबर, 2012 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक धूमल की ये हार बीजेपी के लिए संकट बन गयी है. बीजेपी ने अपनी जिस रणनीति से प्रेम कुमार धूमल को सुजान पुर की सीट से उतारा था वो विफल हो गयी है. दरअसल बीजेपी को भली भांति जानती थी कि सुजानपुर सीट जीतना मुश्किल है. इसी वजह से उन्होंने इस बार प्रेम कुमार धूमल को हमीरपुर की बजाए सुजानपुर से मैदान में उतारा था. उस समय बताया जा रहा था कि प्रेम कुमार के समर्थकों ने इस बात से काफी खफा थें. क्योंकि धूमल ने 2012 के विधानसभा चुनाव में हमीरपुर से 9,302 वोटों के बड़े अंतराल से जीत दर्ज की थी.