देहरादून. कांग्रेस के विधायक मदन बिष्ट ने फ्लोर टेस्ट के बाद उत्तराखंड में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के पक्ष में 33 वोट पड़े हैं और बीजेपी के पक्ष में 28 वोट. उन्होंने वोटिंग में बहुमत मिलने का दावा किया है.
वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विश्वास जताया है कि कांग्रेस को बहुमत मिल सकता है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के नतीजों के ऐलान का इंतजार है. बहुमत परीक्षण के बाद रावत ने सुप्रीम कोर्ट और जनता का शुक्रिया करते हुए जीत की उम्मीद जताई है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज 11 बजे से फ्लोर टेस्ट संपन्न हुआ जिसके कारण 1 बजे तक राष्ट्रपति शासन हटाया गया था. शक्ति परीक्षण प्रिंसिपल सेक्रेटरी की निगरानी में हुआ.
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने 9 बागी विधायकों की अर्जी खारिज करते हुए उन्हें अयोग्य करार दे दिया था, जिसके बाद आज होने वाली बहुमत परीक्षण में वे नहीं डाल पाए. मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होने वाली है.