आप PM मोदी के खिलाफ तेज करेगी मुहिम, करेगी डीयू का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी की स्नातक और परास्नातक की फर्जी डिग्री पर वबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को और भी आक्रमकता से उठाने का फैसला किया. आप पार्टी के नेता आज डीयू का दौरा करेंगे, और दस्तावेजों की सत्यता जांचने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
आप PM मोदी के खिलाफ तेज करेगी मुहिम, करेगी डीयू का दौरा

Admin

  • May 10, 2016 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी की स्नातक और परास्नातक की फर्जी डिग्री पर वबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को और भी आक्रमकता से उठाने का फैसला किया. आप पार्टी के नेता आज डीयू का दौरा करेंगे, और दस्तावेजों की सत्यता जांचने की कोशिश करेंगे.

आप के सूत्रों के अनुसार पार्टी नेताओं का एक दल मंगलवापर सुबह दिल्ली विश्वविद्यालय का दौरा करेगा और डीयू के केंद्रीय जनसूचना अधिकारी से मुलाकात करेगा. इस मुलाकात में पार्टी के नेता मोदी की डिग्रियों की सत्यता जानने की कोशिश करेंगे. पार्टी के नेताओं ने बीजेपी नेताओं को भी डीयू आने के लिए आमंत्रित किया है. ताकि साझा तौर पर सच्चाई का पता लगाया जा सके, और इस मुद्दे पर उठे वबाल को खत्म किया जा सके.

आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने कहा कि मुद्दा ये नहीं है कि पीएम कितने पढ़े-लिखे हैं. बल्कि मुद्दा राष्ट्र के झूठ बोलने का है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हलफनामे में गलत जानकारी देकर देश को धोखा दिया है.

इससे पहले सोमवार को बीजेपी और आप के बीच काफी तनातनी देखने को मिली थी. बीजेपी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मोदी के दस्तावेजों को सही बताते हुए आप पर जमकर भड़ास निकाली थी. वहीं आप नेता आशुतोष ने भी शाम को प्रेस कॉंफ्रेंस करके शाह और जेटली के दावों को नकार दिया था.

Tags

Advertisement