राहुल गांधी को तेज बुखार, रद्द हुआ पुदुचेरी सहित तीन राज्यों का दौरा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को तेज बुखार होने की वजह से पुदुचेरी में आज होने वाली रैली रद्द हो गई है. इसकी जानकारी खुद राहुल गांधी ने ही ट्वीट करके दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा, मुझे रविवार से तेज बुखार है जिस वजह से डॉक्टर ने दो दिनों तक आराम करने की सलाह दी है." साथ ही उन्होंने रैली रद्द होने के लिए तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल के लोगों से माफी भी मांगी.

Advertisement
राहुल गांधी को तेज बुखार, रद्द हुआ पुदुचेरी सहित तीन राज्यों का दौरा

Admin

  • May 10, 2016 6:00 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को तेज बुखार होने की वजह से पुदुचेरी में आज होने वाली रैली रद्द हो गई है. इसकी जानकारी खुद राहुल गांधी ने ही ट्वीट करके दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा, मुझे रविवार से तेज बुखार है जिस वजह से डॉक्टर ने दो दिनों तक आराम करने की सलाह दी है.” साथ ही उन्होंने रैली रद्द होने के लिए तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल के लोगों से माफी भी मांगी.
 
तमिलनाडु और केरल में 16 मई विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसके लिए 10 और 11 मई को राहुल गांधी पुदुचेरी, केरल और तमिलनाडु में रैली करने वाले थे, लेकिन बुखार होने के कारण उन्हें यह रैली कैंसिल करनी पड़ी.
 
बता दें कि सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री वी रामास्वामी को एक धमकी भरा खत मिला. जिसमें कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस खत के मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं ने आईजी से मिलकर कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है.

Tags

Advertisement