देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा में आज होने वाली फ्लोर टेस्ट को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एहतियातन देहरादून में धारा 144 लगा दी गई है, साथ ही विधानसभा के आसपास के इलाके को रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के हवाले कर दिया गया है.
सुरक्षा के लेकर इतने कड़े इतंजाम किए गए हैं कि विधानसभा परिसर के अंदर विधायकों और कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. रविवार की शाम से ही यहां धारा 144 लागू है, साथ ही विधानसभा की ओर आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है.
बता दें कि कांग्रेस के 9 बागी को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अयोग्य करार दे दिया था जिसके बाद कोर्ट के आदेशानुसार पूर्व सीएम हरीश रावत आज विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे, जिस वजह से 2 घंटे के लिए राष्ट्रपति शासन हटाया जाएगा.