नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके राहुल गांधी को और सुरक्षा उपलब्ध कराने का आग्रह किया. बता दें कि सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री वी रामास्वामी को एक धमकी भरा खत मिला. खत में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गई है.
उत्तराखंड में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल में नया मोड़ सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों की अर्जी पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया है. कोर्ट ने बागी विधायकों को बड़ा झटका देते हुए कहा है कि बागी विधायक होने वाले फ्लोर टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. साथ ही मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस्तावेज सार्वजनिक किए. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है और मोदी की डिग्रियों को फर्जी बताया. आप नेता आशुतोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित शाह द्वारा दिखाई गई प्रधानमंत्री की डिग्रियों को झूठ का पुलिंदा बताया. इस दौरान आशुतोष ने कहा कि अमित शाह कोई भगवान नहीं है जो उनकी बातों को सच मान लिया जाए.