पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की तरफ से कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के वीजा आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह इस पर कार्यवाही चल रही है. पाक ने कुलभूषण को उनकी मां व पत्नी से 25 दिसंबर को मिलने की अनुमति दी है
इस्लामाबादः पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि कूलभूषण जाधव की पत्नी और मां के वीजा आवेदन प्राप्त हुए हैं जिन पर अभी प्रक्रिया जारी है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर जाधव के परिवार के वीजा आवेदन की पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट किया कि कमांडर जाधव की मां और पत्नी के वीजा आवेदन मिले हैं जो मानवीय आधार पर आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आवेदन पर कार्यवाही चल रही है. उन्होंने हालांकि वीजा को मंजूरी दिये जाने की कोई समय सीमा नहीं बताई.
गौरतलब है कि कथित तौर पर जासूसी के आरोप में एक अदालत ने भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान ने जाधव को 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर अपनी पत्नी एवं मां से मिलने की इजाजत दी है. वहीं जाधव ने क्षमादान की मांग करते हुए पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के पास अपील दायर की थी, जो अभी लंबित है.
Visa applications of mother and wife of Commander Jadhav received for their visit on humanitarian grounds. Being processed.
— Ministry of Foreign Affairs – Pakistan (@ForeignOfficePk) December 16, 2017
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट करके बताया था, ‘पहले पाकिस्तान सिर्फ जाधव की पत्नी को वीजा देने पर राजी था. हमने पाक से जाधव की मां को भी वीजा देने के लिए कहा था. हमने जाधव की मां और पत्नी की पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की थी.’ उन्होंने बताया था कि पाक ने जाधव की पत्नी और मां को इजाजत दे दी है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का पूरा आश्वासन भी दिया है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के मदरसों के स्टूडेंट मौलवी बन रहे या आतंकवादी: आर्मी चीफ बाजवा
विजय दिवस पर बौखलाया आतंकी हाफिज सईद, कहा- 1971 का बदला कश्मीर से निकलेगा