फाइनल मैच से पहले श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा ने कहा कि रोहित शर्मा और शिखर धवन के खिलाफ हमारे पास कुछ रणनीति हैं और यह गेंदबाजों पर है कि वे मैदान में इसे कैसे लागू करते हैं. थिसारा ने कहा कि पहला वनडे मैच हम जीते, दूसरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी की.
विशाखापट्टनम: भारत-श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आज अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. श्रीलंकाई टीम ने धर्मशाल में खेले गए पहला वनडे मुकाबले में भारत पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद दूसरा मुकाबला मोहली में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए श्रीलंका को 141 रन से मात दे देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी. फाइनल मैच से पहले श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा ने कहा कि रोहित शर्मा और शिखर धवन के खिलाफ हमारे पास कुछ रणनीतियां हैं और यह गेंदबाजों पर है कि वे मैदान में इसे कैसे लागू करते हैं. थिसारा ने कहा कि पहला वनडे मैच हम जीते, दूसरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी की.
पिच के बारे में पूछे जाने पर परेरा ने कहा कि मैंने पिच देखी है. मुझे यह पिच कुछ सूखी नजर आई. श्रीलंकाई कप्तान तिसारा परेरा ने कहा कि यहां के मौसम और हालात श्रीलंका की तरह हैं. मोहाली और धर्मशाला में परिस्थिति काफी अलग थी. हम पूरी तरह तैयार हैं. हमें भरोसा है कि यहां कुछ खास करेंगे. परेरा ने कहा कि हमने अभ्यास सत्र में भाग लिया. मैच से पहले हमारी तैयारी काफी अच्छी है. जब उनसे पूछा गया कि क्या अंतिम मैच में टीम इंडिया पर दबाव होगा तो उन्होंने कहा कि भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और वे कुछ दबाव में हो सकते हैं. हम अपनी तरफ से इसे एक अन्य मैच की तरह ले रहे हैं. हम इस तरह नहीं सोच रहे कि सीरीज दांव पर है.
Ind Vs SL: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन बोले, रोहित शर्मा दबाव में रहने वाले कप्तान नहीं
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले श्रीलंका टीम को बड़ी राहत, फिट हुए एंजेलो मैथ्यूज
https://youtu.be/RJ6H3qh8XQo
https://youtu.be/qBxHdhtUm8o