बर्ड फ्लू की वजह से कर्नाटक में मारे जाएंगे 1,30,000 मुर्गे

कर्नाटक में एवियन इंफ्लुएंजा (एच5एन1) के कारण 1,30,000 मुर्गों को मारने का आदेश दिया गया है. बीदर जिले में एक फॉर्म में हजारों मुर्गों की मौत के बाद यह कदम उठाया जा रहा है.

Advertisement
बर्ड फ्लू की वजह से कर्नाटक में मारे जाएंगे 1,30,000 मुर्गे

Admin

  • May 9, 2016 3:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बैंगलुरू. कर्नाटक में एवियन इंफ्लुएंजा (एच5एन1) के कारण 1,30,000 मुर्गों को मारने का आदेश दिया गया है. बीदर जिले में एक फॉर्म में हजारों मुर्गों की मौत के बाद यह कदम उठाया जा रहा है.
 
कर्नाटक के पशुपालन मंत्री ए मंजु के अनुसार पांच मई को एक फॉर्म में करीब 20 हजार मुर्गों की मौत हुई थी जिसके बाद लैब में जाँच के बाद पता चला कि इनकी मौत एच5एन1 वायरस के कारण हुई है. इसके बाद फॉर्म में बचे सभी एक लाख तीस हजार मुर्गों को भी मारने का आदेश दे दिया गया है.

Tags

Advertisement