राहुल गांधी ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस के अध्यक्ष पद संभालने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे इसलिए जीत जाते हैं क्योंकि वे ताकतवर हैं. वे हमपर हमले करते हैं लेकिन वे हमें केवल हरा सकते हैं, लेकिन उनका गुस्सा हमें मजबूत बनाता है. हम कमजोर नहीं होंगे. हमारी पार्टी देश के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है.
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया. राहुल गांधी 11 दिसंबर को अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. आज से कांग्रेस पार्टी के नए युग की शुरुआत चुकी है. राहुल गांधी ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद अपना पहला भाषण देते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 13 साल पहले मैं राजनीति में आया था. लेकिन आज लोगों की सेवा के लिए राजनीति का उपयोग नहीं किया रहा है बल्कि जनता के मूल्यों को कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश में लोगों को इसलिए पीटा जाता है कि उनका विश्वास अलग है और उनको खाने के लिए भी मार दिया जाता है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज वे इसलिए जीत जाते हैं क्योंकि वे ताकतवर हैं. वे हमपर हमले करते हैं लेकिन वे हमें केवल हरा सकते हैं लेकिन उनका गुस्सा हमें मजबूत बनाता है. हम कमजोर होने वाले नहीं हैं, हमारी पार्टी देश के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा कि एक बार आग लग जाती है तो उसे बुझाना मुश्किल होता है. यही हम बीजेपी के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. एक बार आपने देश में आग लगा दी तो उसे बुझाना मुश्किल होता है. पूरे देश में आग और हिंसा फैलाई जा रही है. पूरे देश में सिर्फ एक शक्ति है जो इसे रोक सकती है और वह है कांग्रेस का प्यारा कार्यकर्ता. वे तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं. वे आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं. वे गुस्सा करते हैं, हम प्यार करते हैं.
इस दौरान उन्होंने भाजपा के ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नारे पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के लोगों को हम भाई-बहन मानते हैं. लेकिन वे हमें मिटाना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं सोचते. हम नफरत का मुकाबला नफरत से नहीं करते, प्यार से करते हैं. हम भाजपा की विचारधारा से सहमत नहीं, पर उनसे नफरत नहीं करते.’
Politics belongs to the people, but today politics is not being used for people. It is not being used to uplift people, but to crush them: Rahul Gandhi pic.twitter.com/Se6RuBTGZx
— ANI (@ANI) December 16, 2017
Many of us are disillusioned by politics of our time. Today, politics is devoid of kindness and truth: Congress President Rahul Gandhi pic.twitter.com/BSzFFq7g4g
— ANI (@ANI) December 16, 2017
We are now being compelled to imagine that businesses can be built without harmony that only one man himself is the voice of reason. Expertise, experience and knowledge can be cast aside for personal glory: Rahul Gandhi pic.twitter.com/jKmIiuX1NB
— ANI (@ANI) December 16, 2017
And if there is anyone who can stop what the BJP is doing, it is the 'pyara karyakarta & neta' of Congress. We are going to make Congress, grand old and young party. We will fight the politics of anger: Rahul Gandhi pic.twitter.com/CPA5sut5MT
— ANI (@ANI) December 16, 2017
We consider the BJP as our brothers & sisters, but we do not agree with them. They (BJP) crush voices but we allow them to speak, they defame we respect & defend: Rahul Gandhi pic.twitter.com/qSg8C3ADT7
— ANI (@ANI) December 16, 2017
It is with deepest humility, that I accept this position (of Congress President) knowing that I will always be walking in the shadow of giants: Rahul Gandhi pic.twitter.com/GCZJjBpl13
— ANI (@ANI) December 16, 2017
Congress is an ancient idea. BJP would have you believe they are oldest idea in the universe,as usual this is not the truth.In India,thr are 2 ideas that hv clashed, idea of self vs the other.BJP are soldiers fighting for self. Congress guided by service of community:Rahul Gandhi pic.twitter.com/AI3jiCWiAs
— ANI (@ANI) December 16, 2017
Celebration outside Congress office in Bengaluru after #RahulGandhi took over as Party President. pic.twitter.com/D1Bk6nHJXN
— ANI (@ANI) December 16, 2017
राहुल गांधी ने आज सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर पार्टी की कमान संभाल ली.
क्या गुजरात विधानसभा चुनाव हार कर भी जीत जाएंगे राहुल गांधी?
राहुल गांधी की ताजपोशी LIVE अपडेट: राहुल गांधी ने संभाली पार्टी अध्यक्ष पद की कमान