श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों से चार सर्विस राइफल छीन लीं. यह घटना रात के उस वक्त की है जब पुलिस के जवान अडिजन गांव के बाहर बनी चौकी पर पहरा दे रहे थे. चौकी में उस वक्त तीन जवान डि्यूटी पर तैनात थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “आतंकवादियों ने अदीजन गांव में तैनात एक अल्पसंख्यक गार्ड से दो सेल्स-लोडिंग राइफ (एसएलआर) व दो इंडिया स्मॉल आर्म्स सिस्टम (इंसास) सहित चार सर्विस राइफल छीन लीं.” अधिकारी ने कहा कि चार गार्डो व उनके गार्ड कमांडर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
अल्पसंख्यक आबादी वाले अडिजन गांव के बाहर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए एक चौकी स्थापित की गई है. इस चौकी पर सुरक्षा के लिए चार जवानों की नियुक्ति की गई है. लेकिन शनिवार की रात एक जवान छुट्टी पर था. रात के वक्त चार आतंकवादियों ने चौकी पर अचानक हमला बोला और चौकी में मौजूद तीनों सिपाहियों को बंधक बना लिया. इसके बाद आतंकवादी उनके हथियार लेकर फरार हो गए.