नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड केस में अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी फंसते नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ हरियाणा के विजिलेंस विभाग ने एफआईआर दर्ज कर दी है. हुड्डा के ऊपर पंचकूला में नियमों के खिलाफ जमीन आवंटित करने के आरोप लगे हैं. उनके ऊपर यह आरोप लगा है कि साल 2005 में नियमों के खिलाफ नेशनल हेराल्ड की कंपनी एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) को 3360 स्क्वायर फीट का प्लॉट आवंटित किया गया था. मुख्यमंत्री रहते हुए हुड्डा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन भी थे. बता दें कि इस मामले में हुड्डा के साथ-साथ मेसर्स एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और तीन अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. सभी पर सरकारी खजाने को 62 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है.