मुंबई. ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इस विवाद को खत्म करने के लिए इसमें कई स्टार्स ने जोर आजमाइश भी की, लेकिन वे सभी नाकाम साबित हुई. इस मामले में अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है.
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म हाउसफुल-3 के प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड के इस बिग वार पर आपका क्या कहना है, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “यह बॉलीवुड का वार नहीं, मेरी बिल्डिंग का वार है. मैं आशा करता हूँ कि यह विवाद जल्द ही खत्म होगा. अब वह समय भी आ गया है कि इसे लंबे झगड़े को एक खूबसूरत मोड़ देकर खत्म किया जाए”.
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार एक ही बिल्डिंग में रहते हैं.