यूपी से आज कुछ ऐसी तस्वीरें आई हैं जिनपर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. दोनों तस्वीरों में वो महकमा है जिसपर कानून को लागू करना जिम्मा है, लेकिन दोनों ही जगह वर्दीधारी लाचार और पस्त नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर मथुरा से है, जहां एक अवैध शराब के ठेके पर कार्रवाई करने गये आबकारी और पुलिस अधिकारियों का ठेकेदार ने पानी उतार कर रक दिया, लेकिन वर्दीधारी चूं भी नहीं कर पाए.