संसद का शीतकालीन सत्रः मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का हंगामा

संसद का शीतकालीन सत्र जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान को लेकर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पीएम मोदी ने जो बयान दिया है 'ये साधारण आरोप नहीं है'.

Advertisement
संसद का शीतकालीन सत्रः मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का हंगामा

Aanchal Pandey

  • December 15, 2017 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः संसद का शीतकालीन सत्र आज यानी शुक्रवार से शुरू हो गया. सत्र की शुरुआत में पीएम मोदी ने अपने नए मंत्रिमंडल का परिचय करवाया. औपचारिक कार्य के संपादन के बाद लोकसभा की कार्यवाही 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं राज्य सभा में विपक्ष ने कार्यवाही शुरू होते ही पीएम मोदी की टिप्पणी और शरद यादव व अली अनवर की सदस्यता रद्द होने के चलते जमकर हंगामा किया. कांग्रेस और विपक्षी सदस्य पीएम नरेंद्र मोदी से माफी की मांग कर रहे थे. हंगामे के चलते राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

विपक्ष के नेता गुलाम नवी आजाद ने कहा कि गठबंधन की बैठक में था, हमने तय किया था कि नीतीश कुमार ही हमारे बिहार में मुख्‍यमंत्री का चेहरा होंगे और वोट महागठबंधन के नाम पर मांगे जाएंगे. नीतीश कुमार ने वोट महागठबंधन के नाम पर मांगा और गठबंधन को तोड़कर चल दिये. वहीं उन्होंने पीएम मोदी द्वारा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर दिए बयान पर कहा कि ‘ये साधारण आरोप नहीं है’. राज्यसभा में विपक्ष ने तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए. हंगामा होते देख राज्यसभा अध्यक्ष वैंकया नायडू ने कहा- ‘All in Well, not well!’ हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

शुक्रवार को सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सकारात्मक बहस की बात की थी. उन्होंने कहा कि साधारण तौर पर शीतकालीन सत्र दीवाली में शुरू होता है लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के कारण ठंड का अभी तक असर नहीं दिख रहा है. वहीं राज्यसभा सांसद बनने के पहली बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी सदन में पहुंचे.

यह भी पढ़ें- शुक्रवार से संसद का शीतकालीन सत्र, FRDI बिल और GST पर हंगामे के आसार

गुजरात चुनाव की तल्खी दिल्ली पहुंची, संसद हमले की बरसी पर नरेंद्र मोदी से सोनिया गांधी और राहुल गांधी का बस दुआ-सलाम

https://youtu.be/mVfOS1C80dk

 

 

Tags

Advertisement