नई दिल्ली. मेडिकल प्रवेश के लिए होने वाली NEET पर अपने फैसले में बदलाव से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि NEET जारी रहेगी. साथ ही कोर्ट ने कहा कि प्राइवेट कॉलेजों को टेस्ट से छूट नहीं दी जाएगी.
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने SC से कहा शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार के कॉलेजों की परीक्षाओं को इस साल NEET से अलग रखा जाए. इस मामले पर सॉलिसिटर जनरल (SG) ने कहा है कि इसका फैसला 9 मई को होगा कि राज्यों में होने वाली टेस्ट को इस बार NEET से छूट दी जाएगी या नहीं.
बता दें कि देशभर के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में मेडिकल दाखिलों में नीट (NEET) के जरिए होने वाले दाखिला के आदेश का कई राज्यों ने कड़ा विरोध किया है.