Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रीदेवी की इन ग्लैमरस फोटोज को देख आप भी जरूर कहेंगे कि उनकी खूबसूरती का जवाब नहीं

श्रीदेवी की इन ग्लैमरस फोटोज को देख आप भी जरूर कहेंगे कि उनकी खूबसूरती का जवाब नहीं

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दसवें मसाला अवॉर्ड की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक फोटो में मनीष के साथ श्रीदेवी, माहिरा खान, मावरा होकेन और सबा कमर नजर आ रही हैं. इन सेक्सी लेडीज के साथ मनीष की ये फोटो काफी इंप्रेसिव है. इस ग्रुप फोटो में श्रीदेवी की ब्यूटी देखते ही बन रही है. आईसी ब्लू लहंगे में श्रीदेवी के खुले बाल उन पर काफी कमाल लग रहे हैं.

Advertisement
Sridevi photos
  • December 14, 2017 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड की चांदनी गर्ल यानी श्रीदेवी आज भी भीड़ में सबसे अलग नजर आती हैं. हाल ही में श्रीदेवी दुबई में हुए दसवें मसाला अवॉर्ड में नजर आई थीं. इस मौके पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस मौके की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक फोटो में मनीष के साथ श्रीदेवी, माहिरा खान, मावरा होकेन और सबा कमर नजर आ रही हैं. इन सेक्सी लेडीज के साथ मनीष की ये फोटो काफी इंप्रेसिव है.

इस ग्रुप फोटो में श्रीदेवी की ब्यूटी देखते ही बन रही है. आईसी ब्लू लहंगे में श्रीदेवी के खुले बाल उन पर काफी कमाल लग रहे हैं. आपको बता दें श्रीदेवी दो बेटियों की मां हैं और उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी जल्द ही बॉलीवु़ड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस उम्र में भी श्रीदेवी ने जिस तरह से खुद को मेंटेन रखा है वो काबिले तारीफ है. श्रीदेवी अपने परिवार के साथ कई मौके पर नजर आती है और हर बार उनका अंदाज जुदा रहता है. मनीष ने श्रीदेवी की कुछ और तस्वीरें भी यहां पोस्ट की है इस फोटो में श्रीदेवी पर खूबसूरत गाउन और उनका पोज देने का अंदाज आज की एक्ट्रेस को मात दे सकता है. बता दें श्रीदेवी हाल ही में फिल्म मॉम में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. खबरे हैं कि जल्द ही श्रीदेवी इंगलिश विंगलिश की डायरेक्टर गौरी शिंदे के साथ इस फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगी. श्रीदेवी की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था यही वजह है कि गौरी इस फिल्म के सीक्वल पर जल्द काम शुरू करने जा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bcq_lVwAFNS/?taken-by=manishmalhotra05

https://www.instagram.com/p/Bcq9WdrAebF/?taken-by=manishmalhotra05

 

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा, ‘लवरात्रि’ से आयुष शर्मा करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू

Birthday Special: दिव्यांका त्रिपाठी के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें, एक्ट्रेस नहीं इस क्षेत्र में दिखाना चाहती थीं अपना जौहर

https://youtu.be/fQRgIawoRUQ

 

Tags

Advertisement