Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बेहद’ एक्टर पीयूष सहदेव पर रेप का आरोप, मेडिकल जांच में हुई पुष्टि

‘बेहद’ एक्टर पीयूष सहदेव पर रेप का आरोप, मेडिकल जांच में हुई पुष्टि

टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'बेहद' में समय का किरदार निभाने वाले एक्टर पीयूष सहदेव पर लगे आरोप मेडिकल रिपोर्ट में प्रूव हो गए हैं. पीयूष को पिछले हफ्ते 'सपने सुहाने लड़कपन के' की एक ऐक्ट्रेस के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जमानत नामंजूर होने के कारण पीयूष अब भी मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं. जांच अधिकारी ने बताया है कि अभी जांच जारी है.

Advertisement
Piyush sehdev rape
  • December 14, 2017 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई : हाल में एक 23 साल की महिला ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में धारावाहिक ‘बेहद’ के एक्टर पीयूष सहदेव के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से ही पीयूष की मुश्किलें बढ़ती चली गईं. 22 नवंबर को मामले में पीयूष की गिरफ्तार हुई और अब खबर आ रही है कि जांच के बाद बलात्कार की पुष्टि हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस लड़की के साथ पीयूष सहदेव पिछले दो महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में थे.

टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘बेहद’ में समय का किरदार निभाने वाले पीयूष सहदेव पर लगे आरोप मेडिकल रिपोर्ट में प्रूव हो गए हैं. पीयूष को पिछले हफ्ते ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ की एक ऐक्ट्रेस के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जमानत नामंजूर होने के कारण पीयूष अब भी मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं. जांच अधिकारी ने बताया है कि अभी जांच जारी है.

पीयूष सहदेव की बहन मेहर विज ने बताया ने एक न्यूजपेपर को बताया,’जब से पीयूष सहदेव की शादी हुई, तब से हम टच में नहीं हैं. उनकी वाइफ के कुछ मसले थे तो हम बीच में नहीं पड़े.’ बता दें कि मेहर ने सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में चाइल्ड एक्टर हर्षाली मल्होत्रा की मां, शाहिदा का रोल प्ले किया था. वहीं पीयूष की एक्स वाइफ का कहना है, ‘मैं पिछले 4 महीने से पीयूष के संपर्क में नहीं हूं, हम 6 महीने पहले अलग हो गए थे इसलिए मुझे नहीं पता कि ये न्यूज सही है या नहीं.’

एक्टर-कॉमेडियन नीरज वोरा का लंबी बीमारी के बाद निधन

Birthday Special: दिव्यांका त्रिपाठी के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें, एक्ट्रेस नहीं इस क्षेत्र में दिखाना चाहती थीं अपना जौहर

 

Tags

Advertisement