उत्तराखंड: जंगल में आग पर NGT सख्त, प्रदेश सरकार को नोटिस

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग की घटना को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) काफी नाराज है. ट्रिब्यूनल ने उत्तराखंड सरकार को नोटिस भेजा है. जंगलों में लगी आग के मामले में न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका पर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है.

Advertisement
उत्तराखंड: जंगल में आग पर NGT सख्त, प्रदेश सरकार को नोटिस

Admin

  • May 6, 2016 7:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
देहरादून. उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग की घटना को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) काफी नाराज है. ट्रिब्यूनल ने उत्तराखंड सरकार को नोटिस भेजा है. जंगलों में लगी आग के मामले में न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका पर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है.
 

इससे पहले भी एनजीटी ने उत्तराखंड सरकार को आग लगने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था. एनजीटी ने सरकार से पूछा था कि उनके पास ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या योजना है. क्या आग रोकने के कदम उठाए गए थे.
 
बता दें कि उत्तराखंड के जंगलों में पिछले 3 महिने से आग लगी थी. इसे बुझाने के लिए जहां एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई थीं, तो वहीं सेना के हेलीकॉप्टर की मदद भी ली गई थी. आग दो दिन पहले राज्य में हुई बारिश की मदद से पूरी तरह से बुझ गयी है. 
 

Tags

Advertisement