सोनिया-राहुल ने दी गिरफ्तारी, निजी बॉन्ड भरकर आए बाहर

कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाला है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद मार्ग थाने में गिरफ्तारी दी थी.

Advertisement
सोनिया-राहुल ने दी गिरफ्तारी, निजी बॉन्ड भरकर आए बाहर

Admin

  • May 6, 2016 6:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाला है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद मार्ग थाने में गिरफ्तारी दी थी.
 
साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी गिरफ्तारी दी है. इस बीच निजी बॉन्ड भरकर सोनिया, राहुल और मनमोहन थाने से बाहर आ गए हैं.
 
यह मार्च कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में निकाला गया है. मार्च में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भाषण देते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोनिया गांधी ने अपने भाषण में कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश कर रही है लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होगी. 
 
उन्होंने कहा “मोदी सरकार ने लोकतंत्र पर बड़ा हमला किया है जिसमें उत्तराखंड-अरुणाचल की सरकार को गिराया गया है. साथ ही मोदी सरकार के झुठे वादे करके सत्ता हासिल की है साथ ही दो साल में सबकुछ बर्बाद कर दिया है.”
 

Tags

Advertisement