36 की उम्र में भी टीम इंडिया के सबसे फुर्तीले खिलाड़ी पर भारी पड़े धोनी

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया जब वार्म अप कर रही थी, तो धोनी और हार्दिक में बात-बातों में दौड़ने की शर्त लग गई. दोनों खिलाड़ी करीब 100 मीटर दायरे तक फर्राटा भरते दिखाई दिए. इस मुकाबले में भी धोनी पांड्या पर भारी पड़े.

Advertisement
36 की उम्र में भी टीम इंडिया के सबसे फुर्तीले खिलाड़ी पर भारी पड़े धोनी

Aanchal Pandey

  • December 13, 2017 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अगर आप भी सोचते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी अब बुढ़े हो चुके हैं और अब उन्हे संन्यास ले लेना चाहिए तो बहुत ही जल्द आपको अपनी सोच बदलनी पड़ेगी. हालांकि धोनी की आलोचना कोई नई बात नहीं है. धोनी अगर कभी फ्लॉप हो जाएं, तो कुछ आलोचक उनकी फिटनेस पर ही सवाल खड़े कर देते हैं.

धोनी ने अपनी फिटनेस की एक झलक दिखाकर अपने आलोचकों को जवाब दिया है. बुधवार को मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले धोनी ने खेल-खेल में अपनी फिटनेस के सबूत देकर बता दिया कि वह किसी भी युवा खिलाड़ी को टक्कर देने में सक्षम है. मैच शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या के साथ दौड़ लगाकर अपना दमखम दिखा दिया.

टीम इंडिया मैच से पहले जब वार्म अप कर रही थी, तो धोनी और हार्दिक में बात-बातों में दौड़ने की शर्त लग गई. दोनों खिलाड़ी करीब 100 मीटर दायरे तक फर्राटा भरते दिखाई दिए. इस मुकाबले में भी धोनी पांड्या पर भारी पड़े. धोनी की जीत ने आखिरकार एक बार फिर साबित कर दिया कि भले ही वो उम्र में 36 के हो गए हैं, लेकिन फिटनेस के मामले में वो किसी भी युवा खिलाड़ी से पीछे नहीं हैं.

इससे पहले भी धोनी मैच के दौरान धोनी की दौड़कर देखकर कमेंटटर्स बोलते हुए सुनाई दे चुके हैं कि उनसे तेज रन कोई नहीं दौड़ता है. धोनी ने सिर्फ तेज दौड़ते हैं बल्कि विकेट के पीछे स्टंपिंग भी पलक झपकटे ही कर देते हैं. धोनी की स्टंपिंग की तारीफ तो क्रिकेट के बड़े से बड़े दिग्गज करता है.

भारत VS श्रीलंका, दूसरा वनडे: एक कान से ना सुन पाने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच में करियर की 9वीं गेंद पर झटका विकेट

भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे: शादी की सालगिरह पर रोहित शर्मा की डबल सेंचुरी देख रो पड़ीं स्टैंड में बैठीं पत्नी रितिका

https://youtu.be/Ph6cLHAhV_U

https://youtu.be/2StBGA9HM8o

Tags

Advertisement