डोनाल्ड ट्रंप पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली महिलाओं में साल 2006 मिस नॉर्थ केरोलिना रह चुकीं सामंथा होल्वे भी शामिल हैं. इसके अलावा जेसिका लीड्स ने कहा कि साल 1970 में ट्रंप ने उन्हें जबरदस्ती किस किया था.
वाशिंगटन. डोनाल्ड ट्रंप पर अमेरिका के राष्ट्रपति के पद को संभालने से पहले कुछ युवतियों ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. इस मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ ली है. खुद को डोनाल्ड ट्रंप की हरकतों से पीड़ित बताने वाली इन महिलाओं ने मैनहेट्टन में एक संवाददाता सम्मेलन में अपने आरोपों को एक बार फिर से दोहराते हुए अमेरिकी उच्च सदन कांग्रेस से इसपर जांच की मांग की है. दरअसल ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद बीच-बीच में कई बार ये मामला उठता रहा है. इन महिलाओं ने ट्रंप पर जबरदस्ती छूने और जबरदस्ती किस करने का आरोप लगाया है. महिलाओं ने कहा है कि इस तरह की खबरों ने राजनीति, व्यापार और न्यूज मीडिया के बड़े नामों के करियर पर असर डाला है इसलिए उन्हें उम्मीद है कि उनके आरोपों को गंभीरता के लिया जाएगा.
इन पीड़ित महिलाओं में से एक साल 2006 में मिस नॉर्थ केरोलिना का ताज हासिल करने जीतने वाली सामंथा होल्वे ने कहा कि अब के हालात अलग है इसलिए हमने एक बार फिर कोशिश करने का विचार किया है. जेसिका लीड्स नाम की एक महिला ने आरोप लगाया कि साल 1970 में एक हवाई यात्रा के दौरान ट्रंप ने उन्हें न सिर्फ हाथ लगाया बल्कि उन्हें जबरदस्ती किस भी किया. इसके अलावा रसेल क्रुक्स नाम की एक महिला ने बताया कि 2005 में ट्रंप ने उन्हें बिना इजाजत किस किया था.
गौरतलब है कि इससे पहले भी डेमोक्रेटिक पार्टी की लगभग 54 महिला सदस्यों ने एक पत्र पर साइन किया. इस पत्र में बताया गया है कि हाल में ‘मी टू’ नाम के एक अभियान के तहत कई अमेरिकी महिलाओं ने यौन उत्पीड़न से जुड़ी अपनी कहानियां साझा की हैं. बता दें कि इस पत्र में लिखा है कि, “कांग्रेस के कुछ सदस्यों पर भी आरोप लगे और वे जांच के दायरे में आए. उनमें से कुछ यौन दुर्व्यवहार की वजह से इस्तीफा भी दे रहे हैं.” इसके अलावा पत्र में कहा गया है कि, “राष्ट्रपति ट्रंप पर भी कई महिलाओं ने ऐसे ही आरोप लगाए हैं और हम इन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.”
2013 में इस देश की यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को होटल में मिला था पांच सेक्स वर्कर का ऑफर
पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए पुतिन ने ट्रंप से पूछा, ये आपको परेशान कर रहे हैं?
https://www.youtube.com/watch?v=tRTKRReFdyg&t=118s