पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में उन पर चप्पल फेंकने के बाद राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे स्पेशल ब्रांच के दो सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.
सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान हवन और भोजन बनाने पर सरकार की नई एडवाइजरी से नाराज एक युवक ने नीतीश पर चप्पल फेंक दिया था.
सरकार ने गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चूल्हा नहीं जलाने की हिदायत जारी की थी.