Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव 2017: चुनाव आयोग की ऐसी-तैसी, PM की सभा में आओ, पेट्रोल का टोकन पाओ- BJP कैंडिडेट भूषण भट्ट

गुजरात चुनाव 2017: चुनाव आयोग की ऐसी-तैसी, PM की सभा में आओ, पेट्रोल का टोकन पाओ- BJP कैंडिडेट भूषण भट्ट

वीडियो में भूषण भट्ट प्रधानमंत्री मोदी की सभा में लोगों को आने के लिए पेट्रोल टोकन देने की बात कर रहे हैं

Advertisement
भूषण भट्‌ट
  • December 13, 2017 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद. गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है. पहले चरण का मतदान 09 दिसंबर को हो चुका है. चुनाव के कारण राज्य में आचारसंहिता लगी हुई है. वहीं इस बीच जमालपुर-खाड़िया सीट के भाजपा उम्मीदवार भूषण भट्‌ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में कार्यकर्ताओं को लाने के लिए पेट्रोल टोकन देने की बात कहते हुए दिख रहे है. इतना ही नहीं वो चुनाव आयोग को अपशब्द कहते हुए भी दिख रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने इस वीडियो पर तत्काल एक्शन लेते हुए भट्ट को नोटिस जारी कर दो दिनों में जवाब मांगा है.

बता दें कि रिवरफ्रन्ट पर सोमवार शाम 7 बजे प्रधानमंत्री की सभा का आयोजन किया गया था. यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के कुछ घंटे पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में खाड़िया जमालपुर के प्रत्याशी लोगों से कह रहे है कि प्रधानमंत्री की सभा से एक घंटे पहले पूरे क्षेत्र में एक बाइक रैली की जाएगी. जिसमें 4 हजार से 5 हजार वाहन होने चाहिए. सभी गाड़ियां सभा के पौना घंटा पहले आ जाए। सभी को गाड़ियों में पेट्रोल डालने के लिए पेट्रोल टोकन दिया जाएगा. …मैं तुमसे फिर कहता हूं, निर्वाचन आयोग की ऐसी-तैसी, मैं चुनाव आयोग से डरता नहीं हूं. इन्हें जो करना है करें.

इस बारे में खाड़िया-जमालपुर विधानसभा के रिटर्निंग अफसर बीके पटेल ने बताया कि, हमने वीडियो देखने के बाद भूषण भट्‌ट को नोटिस भेजा है. उन्हें दो दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देना होगा. यदि भट्ट ऐसा करने में असमर्थ होते हैं तो उनकी शिकायत निर्वाचन आयोग और पुलिस में की जाएगी. चुनाव आयेाग ने भट्‌ट का वीडियो वायरल होते ही नोटिस जारी कर 2 दिन में जवाब मांगा है. भूषण भट्ट बीजेपी के पूर्व विधायक अशोक भट्ट के बेटे हैं.

J&K: बीजेपी नेता आशीष सरीन का एके-47 लहराते हुए फोटो वायरल

Tags

Advertisement