दिल्ली में कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं 13 रेलगाड़ियां, 10 ट्रेनें रद्द

दिल्ली एनसीआर में कोहरे का असर ट्रेनों पर दिखाई देने लगा है. कम विजिबिलिटी के चलते दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया वहीं कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. जबकि कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है.

Advertisement
दिल्ली में कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं 13 रेलगाड़ियां, 10 ट्रेनें रद्द

Aanchal Pandey

  • December 13, 2017 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में कोहरे (delhi fog) का असर दिखाई देने लगा है. बुधवार को कम विजिविलिटी के चलते दिल्ली आने-जाने वाली 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं वहीं 13 ट्रेंने घंटों देरी से चल रही हैं. जबकि कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन भी किया गया. जिसकी वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. बता दें कि भारतीय रेलवे ने एक दिसंबर से 13 फरवरी के बीच 46 ट्रेनों के रद्द करने का फैसला लिया गया था. धुंध के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं जिस कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही ठिठुरने को मजबूर होना पड़ रहा है. मंगलवार को लगभग 50 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से नहीं पहुंची वहीं 13 ट्रेनें अपने समय पर रवाना नहीं हो सकीं.

ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव की सूचना यात्रियों को न मिलने से उन्हें कड़कड़ाती ठंड में प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ता है. ऑनलाइन चेक करने पर भी ट्रेन की रवानगी का जो समय दिखाया जाता है वह भी स्टेशन पहुंचते-पहुंचते बदल जाता है. जिस कारण स्टेशनों पर भीड़ भी बढ़ रही है. बता दें कि मंगलवार को सबसे ज्यादा देरी से अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस लगभग नौ घंटे की देरी से रवाना हुई. वहीं फिरोजपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस और आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस लगभग पांच-पांच घंटे और स्वतंत्रता सेनानी एक्प्रेस सवा चार घंटे देरी से चली.

पिछले दिनों ट्रेनों की देरी की हालत यह थी कि एक घंटे से ज्यादा लेट ट्रेनों के लिए रेलवों को यात्रियों को 33 लाख से भी ज्यादा एसएमएस भेजने पड़े. रेलवे का कहना है कि ट्रेनों के समय की जानकारी देने वाली एसएमएस सर्विस को बढ़ाते हुए इसमें 145 अन्य प्रीमियम ट्रेनों को शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, हाईवे समेत कई मार्ग बाधित, वाहन फंसे

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और NCR में भारी बारिश से बढ़ी ठिठुरन

https://youtu.be/rBB-blKramU

https://youtu.be/UCe3QSzCil0

 

Tags

Advertisement