जम्मू-कश्मीर बीजेपी उपाध्यक्ष आशीष सरीन का एके 47 राइफल लहराता फोटो वायरल, सफाई- भाई ने गलती से सोशल मीडिया पर डाला

जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष आशीष सरीन की सफाई और भी चौंकाने वाली है. आशीष सरीन ने एके 47 राइफल के साथ फोटो वायरल होने के बाद सफाई में कहा है कि ये फोटो उनके भाई ने गलती से सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मतलब, सरीन ये मान रहे हैं कि फोटो सही है तो सवाल ये उठता है कि उनके पास एके 47 आया कहां से. राज्य में भाजपा गठबंधन सरकार में है और सत्तारूढ़ पार्टी के उपाध्यक्ष का एके 47 वाला फोटो सामने आने के बाद पुलिस क्या एक्शन लेती है, इस पर विपक्ष की निगाह होगी.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर बीजेपी उपाध्यक्ष आशीष सरीन का एके 47 राइफल लहराता फोटो वायरल, सफाई- भाई ने गलती से सोशल मीडिया पर डाला

Aanchal Pandey

  • December 13, 2017 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जम्मू. भारतीय जनता पार्टी के जम्मू और कश्मीर राज्य उपाध्यक्ष आशीष सरीन का एके 47 राइफल हाथ में लिए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक यह फोटो कश्मीर में लिया गया है. इस फोटो के सामने आने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी राज्य में महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में पार्टनर है और ऐसे में बीजेपी नेता के हाथों में एके 47 राइफल सरकार और भाजपा के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है. एके 47 राइफल या तो सुरक्षा बलों के पास होता है या आतंकवादियों के पास. भाजपा नेता आशीष सरीन के पास एके 47 राइफल कहां से आया ये पता करना और उनके खिलाफ एक्शन लेना राज्य पुलिस का काम है जिस पर विपक्ष की निगाह  टिकी होगी.

बीजेपी नेता आशीष सरीन ने फोटो वायरल होने के बाद अपनी सफाई में जो कहा है वो और हास्यास्पद है. सरीन ने कहा कि उनके भाई ने ये फोटो गलती से सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसका सीधा मतलब है कि फोटो सही है बस उसे भाई ने सोशल मीडिया पर डालकर गलती कर दी. तो सरीन को अब ये भी बताना होगा कि फोटो में दिख रहा एके 47 उनके पास कहां से आया. आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख रखने वाली बीजेपी आशीष सरीन के इस फोटो कांड से मुश्किल में घिर गई है.

आशीष सरीन ने एके-47 वाला फोटो वायरल होने के बाद फोटो को पुराना बताते हुए माफी मांगी है. सरीन ने कहा है कि वो आतंकी नहीं हैं.  ट्विटर पर वजाहत फारूक भट नाम के एक शख्स ने आशीष सरीन की इस फोटो के साथ ट्वीट किया. भट ने लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर बीजेपी उपाध्यक्ष अशीष सरीन ने AK-47 राइफल को दिखाते हुए अपने फेसबुक पेज पर तस्वीर पोस्ट की है. मैं आशा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर पुलिस अशीष सरीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. भट्ट ने इस ट्वीट में बीजेपी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद मट्टू को टैग किया है.

Breaking: कोयला घोटाले में Ex CM मधु कोड़ा, Ex कोल सेक्रेटरी गुप्ता दोषी, सजा कल

Tags

Advertisement