चीन का पाकिस्तान को बड़ा झटका, CPEC के लिए फंडिग रोकी, काम ठप

चीन ने 50 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के तहत तीन प्रमुख परियोजनाओं के लिए पाकिस्तान को पैसे देना फिलहाल रोक दिया है.

Advertisement
चीन का पाकिस्तान को बड़ा झटका, CPEC के लिए फंडिग रोकी, काम ठप

Aanchal Pandey

  • December 13, 2017 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबाद. चीन ने पाकिस्तान को जोरदार झटका देते हुए चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की फंडिंग रोक दी है. जिसके कारण पाकिस्तान में 50 अरब डॉलर की लागत से बनने वाले इस चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का काम रुक गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने ये जानकारी दी है.

मंत्री ने CPEC पर संसद की स्थायी समिति की बैठक में मौजूद सदस्यों को इसकी जानकारी दी कि चीनी पक्ष ने इन परियोजनाओं की समीक्षा की जा रही है. चीन से मंजूरी मिलने के बाद इन परियोजनाओं पर काम दोबारा शुरू होगा. इस हालत में चीन द्वारा इन परियोजनाओं के लिए वित्तीय व्यवस्था के संशोधन तक परियोजना का काम रुका रहेगा.

बता दें कि सीपीईसी के तहत चीन के उइगुर मुस्लिम बहुल शिनजियांग प्रांत से महत्वपूर्ण ग्वादर बंदरगाह को जोड़ने की योजना है. इस योजना में सड़कों और रेल नेटवर्क को तैयार करने के अलावा ऊर्जा परियोजनाएं भी स्थापित की जाएंगी. वर्ष 2015 में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सीपीईसी परियोजना को आरम्भ किया था. चीन इस परियोजना के माध्यम से भविष्य के लिए अपने कारोबार एवं रोजगार के अवसर को मजबूती प्रदान करना चाहता है.

पाकिस्तान के कटासराज मंदिर से भगवान राम व हनुमान की मूर्तियां गायब

Tags

Advertisement