पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर व उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्यों की सड़कों पर बर्फ जमा होने के कारण जहां हाईवे समेत कई अन्य रास्ते बंद पड़े हैं वहीं बसों के साथ-साथ कई छोटे-मोटे वाहन बर्फ में फंस गए हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते दिल्ली समेत कई मैदानी इलाकों में भी ठंडक बढ़ गई है.
शिमलाः हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी व बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. बर्फबारी के चलते हाईवे समेत सैकड़ों सड़के बंद हो गईं जबकि करीब बसों समेत छोटे-बड़े वाहन बर्फ में फंस गए हैं. हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में पिछले 15 घंटे से बिजली गुल है साथ ही टेलीफोन और इंटरनेट सेवा भी बाधित है. पूरे लाहौल स्पीति जिले का संपर्क कट गया है.ऊंचाई वाले आदिवासी इलाकों, पहाड़ी दर्रों, पर्वत श्रृंखलाओं औऱ कई अन्य इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. वहीं जम्मू कश्मीर के राजौरी समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है जिसके चलते मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को बंद कर दिया गया था. जबकि उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग के केदारनाथ, उत्तरकाशी के गंगोत्री समेत कई इलाकों में बर्फबारी ने ठिठुरन बढ़ा दी है.
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी के 2 दिनों तक और चलने की संभावना है. किन्नौर के ऊपरी इलाके, चंबा के पांगी व भरमौर, कांगड़ा के बड़ा भंगाल, सिरमौर के चूड़धार और शिकारी देवी क्षेत्र में भी जमकर बर्फबारी हुई है. वहीं जलोड़ी दर्रा बंद होने से कुल्लू का बाहरी सिराज क्षेत्र जिला मुख्यालय से अलग-थलग हो गया है. बता दें कि पिछले दो दिनों में सबसे ज्यादा साढ़े चार फीट तक बर्फबारी तक रोहतांग में रिकॉर्ड की गई. वहीं किन्नौर जिले के कल्पा, रोघी, रक्षम, छितकुल, लिप्पा, आसरांग समेत कई रूट बंद हो गए हैं. चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर भी भूस्खलन के चलते जाम लग रहा है. वहीं जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है.
Snow clearance work underway on Mughal Road that connects Poonch and Shopian districts in Jammu & Kashmir pic.twitter.com/2nfq3YBkH9
— ANI (@ANI) December 13, 2017
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से दिल्ली- एनसीआर में भी बढ़ी ठंड
हिमाचल प्रदेश समेत दूसरे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण दिल्ली में भी तापमान गिरा है. जिसके चलते बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा जिस कारण कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. सोमवार को दिल्ली में बूंदाबांदी से ठंडक बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें- बर्फबारी का मजा लेना है तो जाइए पटनीटॉप, हाथीटॉप और नत्थाटॉप के अलावा इन स्थानों पर जाएं
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और NCR में भारी बारिश से बढ़ी ठिठुरन
https://youtu.be/UCe3QSzCil0