समंदर में ‘ऑपरेशन वायुदूत’, क्यों उड़ने लगे वायुसेना के MI-17

गहरे समंदर की उफान मारती लहरों के बीच से किसी को बचाना बेहद जोखिम भरा काम है. लेकिन हिंदुस्तानी कोस्ड गार्ड ने एक दो नहीं करीब 200 लोगों को समंदर से बाहर निकाला. हिंदुस्तान के समंदर से मंगलवार को एक अलर्ट आया तो कोस्ट गार्ड, नेवी और एयरफोर्स की टीम गहरे पानी में उतर गई.

Advertisement
समंदर में ‘ऑपरेशन वायुदूत’, क्यों उड़ने लगे वायुसेना के MI-17

Admin

  • May 5, 2016 3:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. गहरे समंदर की उफान मारती लहरों के बीच से किसी को बचाना बेहद जोखिम भरा काम है. लेकिन हिंदुस्तानी कोस्ड गार्ड ने एक दो नहीं करीब 200 लोगों को समंदर से बाहर निकाला. हिंदुस्तान के समंदर से मंगलवार को एक अलर्ट आया तो कोस्ट गार्ड, नेवी और एयरफोर्स की टीम गहरे पानी में उतर गई.
 
इंडियन कोस्ट गार्ड को एटीसी ने फोन कर जानकरी दी कि एक हिंडो एयर का एक प्लेन जो मुंबई से सिंगापुर जा रहा था, उसका लोकेशन नहीं मिल रहा है. आखिरी सिग्नल मुंबई से 30 नॉटिकल मील दूर अरब सागर में मिला है. इस एयर क्राफ्ट में 190 से ज्यादा लोग सवार हैं. यह खबर मिलते ही इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम आईसीजीएस समर्थ शिप लेकर उस एयर क्राफ्ट को सर्च करने के लिए अरब सागर में निकल गई. 
 
वीडियो क्लिक कर देखिए ‘ऑपरेशन वायुसेना’

Tags

Advertisement