Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुष्का शर्मा को शादी पर दीपिका पादुकोण जैसा झुमका पहनाने के लिए डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी पर फूटा फैन्स का गुस्सा

अनुष्का शर्मा को शादी पर दीपिका पादुकोण जैसा झुमका पहनाने के लिए डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी पर फूटा फैन्स का गुस्सा

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी सोमवार को हुई. दोनों की ड्रेसेस को खूब पसंद किया जा रहा था. लेकिन अचानक सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के पहने झमुके या इयरिंग को लेकर बवाल मच गया है. दोनों के कपड़ों और ज्वैलरी को सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किया गया था. लेकिन अचानक झुमके को लेकर बवाल मच गया है. दरअसल अनुष्का शर्मा ने सोमवार को अपनी शादी में जो झुमका पहना था वैसे हुबहू झुमका दीपिका पादुकोण पहले एक एवेंट में पहन चुकी थीं.

Advertisement
Sabyasachi Mukherjee roll on Anushka Sharma earrings
  • December 12, 2017 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रोम. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी तमाम अटकलों के बाद सोमवार को हो गयी. विराट और अनुष्का की शादी इटली में हुई और दोनों ने ही मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे. विरुष्का यानि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सब्यसाची मुखर्जी के द्वारा डिजाइन के गये कपड़े ही नहीं ज्वैलरी भी पहनी थीं. जिसे सोमवार के बाद फोटोज आने के बाद खूब पंसद किया जा रहा था. लेकिन इन तारीफों के बीच एक बवाल मच गया है. ये बवाल अनुष्का की ज्वैलरी पर हुआ है. दरअसल अनुष्का शर्मा ने सोमवार को अपनी शादी में जो झुमका पहना था वैसे हूबहू झुमका दीपिका पादुकोण पहले एक एवेंट में पहन चुकी थीं.

अनुष्का शर्मा के लहंगे की खूब तारीफें हुई. लेकिन चूक अनुष्का शर्मा की ज्वैलरी में हो गयी. दरअसल फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स को बहुत ही बारीकी से फोलो करते हैं. फैंस अपने पसंदीदा सेलेब्स की हर छोटी से छोटी चीजें को फोलो करते हैं. इसी वजह से शायद डिजाइनर सब्यसाची को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. खैर इस बार इस मशहूर डिजाइनर ने गड़बड़ भी कर दी. क्योंकि अनुष्का शर्मा ने जो झुमका अपनी शादी में पहना था, वैसा ही झुमका बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहन चुकी थीं. जी हां, दीपिका पादुकोण ने हूबहू वैसा ही झुमका 27 अक्टूबर 2017 को ‘जियो फिल्मफेयर अवार्ड मराठी’ फंक्शन में पहना था. सब्यसाची की भूल को कोई पकड़े या न पकड़े लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों ने बहुत जल्द ही पकड़ लिया. इस भूल के बाद सब्यसाची को खूब ट्रोल किया जा रहा है. बता दें सब्यसाची मुखर्जी बहुत ही मशूहर डिजाइनर हैं जिन्होंने लगा चुनरी में दाग, बाबुल, रावन, गुजारिश और इंगलिश विंगलिश जैसी फिल्मों के कॉस्ट्यूम डिजाइन किये हैं.

विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा का 21 दिसंबर को दिल्‍ली के ताज पैलेस में ग्रैंड रिसेप्‍शन, ये है विरुष्का का इनविटेशन कार्ड

अनुष्का शर्मा की विदाई का वीडियो आया सामने, फूट-फूटकर रोईं Mrs. विराट कोहली तो पति ने संभाला

https://www.youtube.com/watch?v=8P65zNKkN_Q

Tags

Advertisement