प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सी-प्लेन यात्रा को लेकर प्लेन के पायलट ने कहा कि पीएम मोदी एक अच्छे यात्री हैं. उनकी साबरमती रिवर फ्रंट से धरोई बांध तक की यात्रा बेहद सुखद रही है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने पीएम की इस यात्रा पर तंज कसा है.
अहमदाबाद: गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार अब थम चुका है. मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए जाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर किया. पीएम मोदी की इस सी-प्लेन यात्रा के बाद उस प्लेन के पायलट जॉन गोउलेट ने भी यात्रा को लेकर कई बातें बताई हैं. दरअसल, जब पीएम मोदी की यात्रा पूरे होने के बाद पायलट जॉन गोउलेट से उनके बारे में पूछा गया तो वे प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ किए बिना नहीं रह सके.
पायलट जॉन गोउलेट ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी बहुत ही अच्छे यात्री हैं. उनकी साबरमती रिवर फ्रंट से धरोई बांध तक की यात्रा बेहद सुखद रही है. इसके आगे पायलट जॉन ने कहा, मैंने पीएम मोदी को प्लेन में बैठने के बाद यात्रा की सुरक्षा से जुड़ी तमाम चीचें बताई थी. इन सभी बातों का उन्होंने अच्छी तरह से पालन किया. वे बहुत ही अच्छे यात्री हैं. विश्व के कई देशों में अब सी-प्लेन आम चीज बन गई है. अब इसे भारत में प्रसिद्ध होना चाहिए क्योंकि भारत में एक बड़ी संख्या में झीलें, नदियां और तटीय इलाके हैं.
It was a very pleasing experience. I gave him safety briefing. He was a very good passenger. Sea planes are very common in many countries, it should be popular in India also as you have lakes, the rivers, the coastal areas: John Goulet, pilot of sea plane in which PM Modi flew pic.twitter.com/08xFmUULrC
— ANI (@ANI) December 12, 2017
#WATCH Prime Minister Narendra Modi waves to the crowd from a #seaplane at Ahmedabad's Sabarmati Riverfront #GujaratElection2017 pic.twitter.com/JkxdZg0Y9X
— ANI (@ANI) December 12, 2017
गौरतलब है कि जहां एक तरफ सी-प्लेन पायलट ने पीएम मोदी की तारीफ की तो वहीं विपक्षी दलों ने पीएम की यात्रा को लेकर तंज कसा हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले में ट्विट करते हुए कहा कि ‘गुजरात की जनता परेशान, पर मेरा जीवन तो आलीशान.’ दूसरी तरफ, पाटीदारों के नेता हार्दिक पटेल ने भी पीएम की यात्रा को लेकर कहा कि ‘दूसरे देशों में सी प्लेन काफी समय से हैं. आज हमारे गुजरात में भी आया काफी खुश हूं. लेकिन चुनाव के अगले दिन ही आया वो बढ़िया बात है, किसान कीट नाशक दवाई भी प्लेन से डाल सकें ऐसा कुछ ऐसा कीजिए.’ इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने पीएम की यात्रा पर कहा कि सिंगल इंजन प्लेन में विदेशी पायलेट के साथ और बिना जेड प्लस सुरक्षा लिए पीएम मोदी ने सुरक्षा का प्रोजोकॉल तोड़ा है.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी का दावा, गुजरात में चल रही है कांग्रेस की लहर