मौसम विभाग के मुताबिक, बूंदाबांदी का दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा और 13 दिसंबर से पारा तेजी से नीचे आएगा.
नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में सोमवार शाम से देर रात तक लगातार बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. तेज हवा के साथ बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. तेज बारिश के साथ ओलों ने भी ठंड़ में इजाफा कर दिया. वहीं आज जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली. जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि देश के मैदानी इलाकों में आने वाले दिनों में ठंड़ में और इजाफा हो सकता है. वहीं भारी बर्फबारी के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. बनिहाल, पटनीटॉप में कल से भारी बर्फ़बारी जारी है. कई जगह लैंड स्लाइड से मालवा पहाड़ों से निकल कर सड़क पर आ गया है.
सोमवार शाम को करीब 6 बजे से शुरू हुई बूंदाबांदी ने देर रात तक दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों को तर दिया. ठंड के मौसम में हुई इस बरसात से ठिठुरन का अहसास होने लगा है. वहीं ठंड ने कश्मीर घाटी को भी आगोश में लेना शुरू कर दिया है. सोमवार को घाटी में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिली. मौसम विभाग का कहना है कि बादल छंटने के बाद तापमान में और गिरावट आ सकती है. मौसम के इस बदले मिजाज के लिए पश्चिम से आ रही हवाओं को जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसका असर दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में दिखाई दे रहा है.
Jammu and Kashmir: Doda receives fresh snowfall pic.twitter.com/CtPX5Fijh2
— ANI (@ANI) December 12, 2017
मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन तक आसमान में बादल घिरने और बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा. इससे मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ जाएगी. उत्तर भारत के कई स्थानों पर हुई बारिश के बाद और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते चंडीगढ़ और इससे सटे इलाकों में ठंड बढ़ गई.
Jammu & Kashmir: Srinagar receives season's first snowfall pic.twitter.com/cBH9VgWLdD
— ANI (@ANI) December 12, 2017
मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़, पंचकूला और पंजाब के मोहाली के आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन दिन तक मौसम में कोई तबदीली नहीं आएगी. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान, 24.2 डिग्री दर्ज हुआ था, लेकिन बारिश के बाद रात के 8 बजे अधिकतम तापमान 7 डिग्री नीचे लुढ़ककर 17 डिग्री पर आ गया.
पहाड़ों की बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड
https://youtu.be/vczyu-esVvA