सोमवार को बारिश के बीच टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में चंडीगढ़ पहुंच गई है. भारत-श्रीलंका के बीच 13 दिसंबर को पीसीए स्टेडियम मोहाली में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम करीब दोपहर एक बजे चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची, जिसके बाद टीम इंडिया वहां से सीधे आइटी पार्क स्थित होटल द ललित आ गई.
चंडीगढ़: सोमवार को बारिश के बीच टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई चंडीगढ़ पहुंची. भारत-श्रीलंका के बीच 13 दिसंबर को पीसीए स्टेडियम मोहाली में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम करीब दोपहर एक बजे चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची, जिसके बाद भारतीय टीम सीधे वहां से आइटी पार्क स्थित होटल द ललित आ गई. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह मौजूद थी. टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है. अगर टीम ये मैच हार गई तो वे सीरीज हार जाएगी. बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक बारिश मैच में खलल डाल सकती है. मोहाली की पिच हमेशा ही तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है.
भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गई थी. ये वनडे में भारत का पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक का सबसे कम स्कोर हैं. जवाब ने श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मैच को जीत लिया. आंकड़ों पर नजर डाले तो भारत की ये बहुत बड़ी हार है. 2009 के बाद श्रीलंका ने पहली बार भारत को उसके घर में हराया है. हार की सबसे बड़ी वजह रही भारत की बल्लेबाजी रही.
वैसे इन सब आकंड़ों के बीच ये देखना भी जरूरी है कि ये सीरीज़ का सिर्फ पहला मैच था. इस हार से टीम इंडिया को उभरना होगा. अभी सीरीज़ के 2 मैच बाकी हैं. दक्षिण अफ्रीका रवानगी से पहले जीत जरूरी है, क्योंकि इस वनडे टीम के कई खिलाड़ियों को टेस्ट की जर्सी पहनकर 5 जनवरी को केपटाउन में उतरना है.
मैराडोना और सौरव गांगुली की टीमों के बीच आज खेल जाएगा फुटबॉल चैरिटी मैच
हार्दिक पांड्या Happy Birthday: कभी नहीं थे दो वक्त के खाने के लिए पैसे, आज कमा रहे हैं करोड़ों
https://youtu.be/bm_T5Tlbpec
https://youtu.be/iQTvaw89TlE