नई दिल्ली. राज्यसभा की एथिक्स कमेटी ने विजय माल्या को तत्काल निष्कासित किए जाने की अनुशंसा की है. एथिक्स कमेटी ने सिफारिश की है कि माल्या की सदस्यता तत्काल रद्द की जाए.
बता दें कि माल्या ने विदेश से ही राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने के लिए इस्तीफा भेज दिया है. जिस पर राज्यसभा में विचार किया जा रहा है. बता दें कि माल्या बैंकों के 9000 करोड़ रुपये न चुकाने और विदेश चले जाने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
इससे पहले भी एथिक्स कमेटी ने उनकी सदस्यता रद्द करने पर विचार किया था लेकिन उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया था. बता दें कि विदेश मंत्रालय ने माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया है साथ ही उन्हें देश वापस लाने पर भी कार्रवाई की जा रही है.