देरहादून. उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को हटाने का आदेश देने वाले उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ का तबादला आंध्रप्रदेश कर दिया गया है. चीफ जस्टिस केएम जोसेफ की खंडपीठ ने 21 मार्च को उत्तराखंड में लगे राष्ट्रपति फैसले को हटाने का आदेश दिया था.
इस बीच सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई. जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फिर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है.
राजनीतिक उथल-पुथल झेल रहा है उत्तराखंड
बता दें कि हरीश रावत के खिलाफ कांग्रेस में बगावत होने के बाद उत्तराखंड में राजनीतिक संकट चल रहा है. 9 बागी कांग्रेस विधायकों को स्पीकर ने डिस्क्वालिफाई कर दिया है. इसी उठापटक के बीच केंद्र की सिफारिश पर यहां राष्ट्रपति शासन लगाया गया था. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में लागू प्रेसिडेंट रूल हटा दिया था.