अहमदाबाद में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व पाटीदान अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के संयोजक हार्दिक पटेल की रैलियों को पुलिस ने शहर में यातायात समस्या का हवाला देते हुए रद्द कर दिया. रैलियों के जरिए रोड में अपनी ताकत दिखाने वाली पार्टियों के लिए यह एकत झटके से कम नहीं है.
अहमदाबादः गुजरात चुनाव के बीच मंगलवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के रोड शो को पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते इजाजत नहीं दी. पुलिस का कहना है कि चुनाव आयोग रोड शो की इजाजत नहीं देता. पुलिस ने बताया कि दोनों दलों ने जिन इलाकों में रोड शो की इजाजत मांगी थी उससे वह आपस में टकरा जाते जिससे तवाव की स्थिति पैदा हो सकती थी. जिसके चलते रोड शो की अनुमति देने से पुलिस ने मना कर दिया. साथ ही पुलिस ने कहा कि नेताओं की रैलियों के चलते शहर में जाम की समस्या बढ़ेगी. यातायात व्यवस्था को लेकर तीनों नेताओं के रोड शो रद्द कर दिए गए.
बता दें कि 21 विधानसभा सीटों वाले इस जिले में पीएम मोदी और राहुल गांधी के अलावा पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल की रैलियां प्रस्तावित थीं. पीएम मोदी सोमवार साबरमती रिवरफ्रंट पर बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले थे. जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अहमदाबाद के विरमगाम में रोड शो करने वाले थे.
गौरतलब है कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का कल यानी मंगलवार आखिरी दिन होगा. 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इसलिए पार्टियों ने सारी ताकत झोंक रखी है. जिसके चलते पार्टी से नेता आखिरी दिन गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में रोड शो में अपनी ताकत दिखाना चाहती थी. लेकिन शहर में यातायात समस्या का हवाला देते हुए पुलिस ने रैलियों को अनुमति नहीं दी.
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017ः आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ
पीएम के बयान पर अहमद पटेल का पलटवार, बोले- चुनाव जीतने के लिए झूठ बोल रहे मोदी