नई दिल्ली. बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा पर निशाना साधते हुए कहा है कि गोविंदा ने साल 2004 के लोकसभा चुनाव में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मदद ली थी. नाईक ने कहा है कि गोविंदा के दाऊद और बिल्डर हितेन ठाकुर से अच्छे संबंध थे.
किरीट सोमैया के आरोपों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि वे मुझे निशाना बना रहे हैं’. सोमैया ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले और कॉमनवेल्थ घोटाले में राहुल गांधी का नाम जोड़ा था. राहुल ने कहा कि उन्हें अक्सर ही निशाना बनाया जाता रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पुरे हाने पर एक बैठक बुलाई. इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसदों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने मुद्रा योजना, एलपीजी कवरेज में वृद्धि, गांवों में विद्युतिकरण समेत अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और बीजेपी सांसदों से इसकी सफलता की कहानी को लोगों तक पहुंचाने को कहा. इंडिया न्यूज के खबर 50 में पेश है दिनभर की बड़ी खबरे.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए खबरे