Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिलीप कुमार जन्मदिन विशेषः सायरा बानो ने प्लान किया ‘गेट टुगेदर’, शामिल होंगे परिवार के लोग व करीबी मित्र

दिलीप कुमार जन्मदिन विशेषः सायरा बानो ने प्लान किया ‘गेट टुगेदर’, शामिल होंगे परिवार के लोग व करीबी मित्र

ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी सायरा बानो ने ट्वीट कर बर्थ डे से जुड़ी सारी तैयारियों से जुड़ी जानकारी साझा की.

Advertisement
Dileep Kumar
  • December 11, 2017 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बर्थडे है. उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी पत्नी सायरा बानो ने गेट टुगेदर प्लान किया है जिसमें परिवार के सदस्य व करीबी मित्र शामिल होंगे. दिलीप कुमार आज 95 साल के हो जाएंगे. इस समय दिग्गज नेता को निमोनिया के चलते इलाज चल रहा है. दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने ट्वीट कर के दिलीप कुमार के जन्मदिन व उससे जुड़ी तैयारियों के बारे में जानकारी दी. दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा जगत में अपनी बेहतरीन अदाकारी के चलते आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं उनके मंझे हुए अभिनय व दमदार डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं. दिग्गज अभिनेता के जन्मदिन से जुड़ी तैयारियों से संबंधित चीजें उनकी पत्नी व अभिनेत्री सारयरा बानो ने ट्विटर पर साझा की हैं.

उन्होंने बताया कि दिलीप साहब के बर्थडे पर हमने एक गेट-टुगेदर प्लान किया है. जिसमें दिलीप साहब से भाई, बहन, रिश्तेदार व कुछ करीबी मित्र शामिल होंगे. शायरा बानो ने दिलीप कुमार से ट्विटर हैंडल से सारी जानकारी साझा की.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/939849755311595520

हर साल कैसे मनाते हैं जन्मदिन

उन्होंने कहा कि हम दिलीप कुमार के जन्मदिन कैसे मनाते हैं यह सवाल मुझसे बार-बार पूछा जाता है. उन्होंने बताया कि इस दिन घर को फूलों से परिलोक के जैसा सजाया जाता है.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/939851027330641920

उन्होंने कहा कि हर साल दिलीप कुमार के बर्थ डे पर घर उनके रिश्तेदारों, दोस्तों के लिए पूरे दिन खुला रहता है जिससे लोग उनके साथ समय बिता सकें. लेकिन कल से ये कम हो जाएगा क्योंकि डॉ. ने इंफेक्शन के डर से ज्यादा लोगों से मिलने के लिए मना किया है.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/939851559067721728

बता दें कि इस साल 2 अगस्त को दिलीप कुमार को किडनी की दिक्कतों के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार 65 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. अंतिम बार दिलीप कुमार 1998 में आई किला में दिखे थे. 1994 में उन्हें दादासाहब फाल्के व 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. 

यह भी पढ़ें- 95 साल के हुए ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार, बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई

दिलीप कुमार जन्मदिन विशेषः दिलीप कुमार की ये 5 फिल्में जो बना देंगी आपको दीवाना

https://youtu.be/VePyuLWBXhw

 

Tags

Advertisement