Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nupur Sharma Photos: अरविंद केजरीवाल से टकराने वाली दिल्ली BJP की तेजतर्रार प्रवक्ता नूपुर शर्मा की फोटो प्रोफाइल

Nupur Sharma Photos: अरविंद केजरीवाल से टकराने वाली दिल्ली BJP की तेजतर्रार प्रवक्ता नूपुर शर्मा की फोटो प्रोफाइल

साल 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान किरण बेदी को सीएम प्रोजेक्ट करने के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नूपुर शर्मा को नई दिल्ली सीट से टिकट दिया था. इस चुनाव में नूपुर को हार का सामना करना पड़ा. नूपुर करीब 31 हजार वोटों से हारी थीं.

Advertisement
Nupur sharma
  • December 11, 2017 12:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता नूपुर शर्मा अपनी हाजिर जवाबी और बेबाक अंदाज की वजह से जानी जाती हैं. साल 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान किरण बेदी को सीएम प्रोजेक्ट करने के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नूपुर शर्मा को नई दिल्ली सीट से टिकट दिया था. इस चुनाव में नूपुर को हार का सामना करना पड़ा. नूपुर करीब 31 हजार वोटों से हारी थीं. अरविंद केजरीवाल से हारने के बावजूद नूपुर का हौसला कम नहीं हुआ. वर्तमान में नूपुर इंग्लिश/हिंदी न्यूज चैनलों पर बीजेपी का पक्ष रखते हुए नजर आती हैं.

nupur

दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा बीजेपी का युवा चेहरा हैं. नूपुर शर्मा बीजेपी की छात्रसंघ इकाई ABVP की अध्यक्ष रह चुकी हैं.

nupur

नूपुर ने साल 2008 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल कर ABVP का परचम लहराया. NSUI की सोनिया सापरा को उन्होंने 1700 वोटों से हराया था.

nupur

नूपुर ने 6 सालों से दिल्ली यूनिवर्सिटी में हार का सामना कर रही ABVP को जीत दिलाई थी.

nupur

नूपुर के बोलने के अंदाज और उनकी भाषा पर पकड़ से, वह दिल्ली बीजेपी के दिग्गज नेताओं की नजर में जल्द ही आ गईं और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

nupur

राजनीति में बढ़ती सक्रियता के बीच 2009 में नूपुर को भारतीय जनता की युवा मोर्चा की राष्ट्रीय वर्किंग कमेटी में शामिल किया गया.

nupur

नूपुर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) की अध्यक्ष चुने जाने के बाद नूपुर आगे की पढ़ाई (वकालत) के लिए लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स चली गईं थीं.

nupur

नूपुर शर्मा पेशे से सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं. 2009 में हिन्दुस्तान टाइम्स की 10 इंस्पिरेशनल महिलाओं में उनका नाम था.

nupur

नूपुर के बीजेपी के दिग्गज नेताओं से अच्छे संबंध हैं. सूत्रों के अनुसार, नूपुर के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी काफी अच्छे ताल्लुकात हैं.

nupur

नूपुर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के अलावा बर्लिन की कॉनरैल एडेन्यूअर स्कूल ऑफ यंग पॉलिटिशियन से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

nupur

नूपुर वकालत के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय रहीं. साल 2012 में नूपुर को बीजेपी का मीडिया सेल का इंचार्ज बनाया गया था.

nupur

छात्र राजनीति से सक्रिय नूपुर अक्सर जमीनी स्तर पर प्रचार करती नजर आती हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय अरविंद केजरीवाल भी जमीनी स्तर पर मोहल्ला सभा करते दिखते थे.

nupur

इसी साल 7 जुलाई को नूपुर को अपने ट्विटर हैंडल से एक गलत ट्वीट करने के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. ट्वीट में नूपुर ने गुजरात दंगों की तस्वीर को बंगाल का बता दिया था जिसके चलते उन पर पुलिस केस भी दर्ज हुआ.

Tags

Advertisement