बिग बॉस 11 में अर्शी खान और हितेन तेजवानी का लव एंगल काफी पसंद आ रहा था. बिग बॉस के स्टेचू टास्क में हितेन की पत्नी का बिग बॉस के घर में एंट्री हुई. इस दौरान गौरी ने नेशनल टेलीविजन में पर कहा कि मुझे अर्शी और हितेन तेजवानी की नौक-झौंक से उन्हें प्रॉब्लम नहीं हैं
मुंबई: कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो बिग बॉस ने टीआरपी मामले में धूम मचा रखी है. आए दिन सलमान खान के घर बिग बॉस में कई बखेड़े खड़े होते हैं. बिग बॉस 11 में अर्शी खान और हितेन तेजवानी का लव एंगल लोगों को काफी भाता है. इसी लव एंगल में वीकेंड के वार में नया मोड़ आया. दरअसल हितेन तेजवानी की वाइफ की एंट्री एक टास्क के दौरान हुई. इस दौरान गौरी ने नेशनल टेलीविजन में पर कहा कि मुझे अर्शी और हितेन तेजवानी की नौक-झौंक से उन्हें प्रॉब्लम नहीं हैं.
बिग बॉस 11 में आजकल एक स्टेचू टास्क चल रहा है. जिसमें घर के सदस्यों के परिवार वाले या कोई करीबी मिलना आते हैं ऐसे में बिग बॉस के निर्देश पर सभी घर वालो को फ्रिज कर दिया जाता है. और ये टास्क बिग बॉस के सबसे अहम टास्क में से एक होता है. इस टास्क में गौरी आती हैं. गौरी हितेने की पत्नी हैं. इस टास्क के दौरान हितेन से वो गले मिलती हैं वो कहती हैं कि हितेन तुम बहुत अच्छा खेल रहे हो.
इसी स्टूच टास्क के दौरान अर्शी के पास जाकर गौरी कहती हैं अर्शी तुम जो भी इस शो में कर रही हो, मुझे उससे कोई प्रॉब्लम नहीं है. अर्शी खान और हितेन की ये नौक-झौंक टीवी के बाहर भी अच्छी लग रही है. गौरतलब है कि हितेन और अर्शी के बीच कई बार नौंक-झौंक होती रहती है. अर्शी हितेन से लव एंगल चला कर लोगों को एंटरनेंट कर रही है. जिसे लेकर घर वाले और हितेन खुद कह चुके थे कि गौरी को पता नहीं कैसा लग रहा होगा. गौरी को शायद ये सब पसंद नहीं आ रहा होगा.
.@gpradhan7774 enters the #BB11 house to meet @tentej! Watch their reunion tonight at 10:30 PM. #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/qfQSRAsjK7
— ColorsTV (@ColorsTV) December 8, 2017
अर्शी खान को कैप्टन बनाकर विकास ने साबित किया कि हारकर भी जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं
https://www.youtube.com/watch?v=ypyIfga9E4o
https://www.youtube.com/watch?v=7PMDnVvWJ-I