आखिरकार कहां से दिया आर्मी चीफ ने 100 करोड़ का चंदा

सेना प्रमुख द्वारा पिछले दिनों प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्मी की तरफ से दिए गए चंदे को लेकर अजीब हालात पैदा हो गए हैं. सेना का कहना है कि उसने सैनिकों के वेतन से कोई चंदा नहीं दिया. ऐसे में उस चेक पर सवाल उठ रहा है, जिस पर लिखा गया था कि रकम सेना के वेतन से ली गई है.

Advertisement
आखिरकार कहां से दिया आर्मी चीफ ने 100 करोड़ का चंदा

Admin

  • May 15, 2015 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. सेना प्रमुख द्वारा पिछले दिनों प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्मी की तरफ से दिए गए चंदे को लेकर अजीब हालात पैदा हो गए हैं. सेना का कहना है कि उसने सैनिकों के वेतन से कोई चंदा नहीं दिया. ऐसे में उस चेक पर सवाल उठ रहा है, जिस पर लिखा गया था कि रकम सेना के वेतन से ली गई है.

चार महीने पहले आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 100 करोड़ रुपये का चेक दिया था. यह चेक उन्होंने खुद पीएम नरेंद्र मोदी को दिया था. मगर अब सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सैनिकों की सैलरी से या अन्य तरीके से ऐसा कोई दान नहीं दिया गया है. देहरादून के रहने वाले प्रभु डंडरियाल की तरफ से डाली गई आरटीआई के जवाब में आर्मी के सीपीआईओ लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव गुलेरिया ने लिखा है, ‘संबंधित एजेंसी ने सूचित किया है कि सेना के जवानों के वेतन से प्रधानमंत्री राहत कोष में कोई अनुदान नहीं दिया गया है. यह मामला अभी विचाराधीन है.’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के ऑफिस की वेबसाइट पर डाले गए 67वें सेना दिवस समारोह की तस्वीरों में एक चेक दिख रहा था. जनरल सुहाग इस चेक को पीएम मोदी को सौंप रहे हैं. इस चेक में लिखा है, ‘भारतीय सेना के सभी रैंक्स का एक दिन का वेतन.’ डंडरियाल ने अब प्रधानमंत्री कार्यालय से आरटीआई के जरिए इस चेक के बारे में जानकारी मांगी है. डंडरियाल ने कहा, ‘जब 20 मार्च तक दान के लिए वेतन से कुछ नहीं लिया गया था, तो आर्मी चीफ ने 100 करोड़ रुपये का चेक कैसे दे दिया? इसीलिए मैंने आरटीआई के जरिए पीएमओ से जवाब मांगा है.’

IANS

Tags

Advertisement