पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. इस बीच नीतीश कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि युवक ने मुझपर चप्पल फेंकी है और वह सरकार के निर्देशों से नाराज था. नीतीश ने बताया कि युवक हवन और भोजन बनाने की नई एडवाइजरी ने नाराज है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक नीतीश सरकार के उस फैसले से नाराज है, जिसमें आग लगने की घटनाओं को देखते हुए सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चूल्हा नहीं जलाने की हिदायत दी गई है.
आरोपी युवक सीएम के पटना स्थित आवास में फरियाद लेकर पहुंचा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार सोमवार सुबह 10 बजे जैसे ही शुरू हुआ. इस बीच यह घटना हुई जिसके बाद फौरन बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उस हिरासत में ले लिया. घटना के समय राज्य के डीजीपी समेत राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद थे.