Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BHU: परीक्षा में ट्रिपल तलाक, पद्मावती व हलाला पर पूछे सवाल, भड़के छात्रों ने कहा हम पर विचारधारा थोपने की कोशिश

BHU: परीक्षा में ट्रिपल तलाक, पद्मावती व हलाला पर पूछे सवाल, भड़के छात्रों ने कहा हम पर विचारधारा थोपने की कोशिश

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र में पद्मावती, अलाउद्दीन खिलजी, ट्रिपल तलाक के जुड़े सवाल पूछने पर छात्रों ने इसका विरोध किया है. छात्रों का कहना है कि जो भी सवाल पेपर में पूछे गए वे सारे कोर्स से बाहर के हैं

Advertisement
BHU
  • December 10, 2017 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वाराणसीः बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एमए के प्रथम सेमेस्टर के इतिहास के पेपर में ट्रिपल तलाक, हलाला व अलाउद्दीन खिलजी को लेकर सवाल पूछे गए. जिसके चलते BHU के छात्रों ने नारागजी जताते हुए यह आरोप लगाया है कि यूनीवर्सिटी प्रशासन इस तरह सवाल पूछकर उन पर अपनी विचाधारा थोपने की कोशिश कर रहा है. वहीं इस मामले पर बीएचयू के असिस्टेंट प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव का कहना है कि छात्रों को ऐसी चीजें पढ़ाई और पूछी नहीं जाएंगी तो उन्हें जानकारी कैसे होगी, ये सवाल खुद व खुद अपनी जगह बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास के बारे में संजय लीला भंसाली छात्रों को नहीं सिखाएंगे.

मध्य भारत में समाज, संस्कृति और धर्म के प्रश्नपत्र में सवाल पूछा गया कि इस्लाम में तीन तलाक एवं हलाला एक सामाजिक बुराई है, इसकी व्याख्या कीजिए. वहीं इसी पेपर के सेक्शन बी में रानी पद्मावती के ऊपर भी सवाल पूछा गया है कि आप जौहर परंपरा से क्या समझते है. अलाउद्दीन खिलजी की अवधि में रानी पद्मावती के जौहर का वर्णन करें. जबकि सुल्तान युग में मुस्लिम महिलाओं की स्थिति वर्णन करने को लेकर भी सवाल पूछा गया. इतिहास के प्रश्न पत्र में छात्रों से पूछा गया कि जिल्ले अल्लाह क्या है? इस्लाम में हलाला क्या है? अलाउद्दीन खिलजी द्वारा नियत की गई गेंहू की कीमत क्या थी.

पेपर में इस तरह के प्रश्नों के चलते विश्वविद्यालय में विवाद खड़ा हो गया है. छात्रों का कहना है कि जो भी सवाल पेपर में पूछे गए वे सारे कोर्स से बाहर के हैं. बता दें कि पिछले दिनों प्रश्नपत्र में केंद्र सरकार के जीएसटी को प्रकांड अर्थशास्त्री कौटिल्य से जोड़कर सवाल पूछे गए थे जिसका विवाद अभी तक थमा नहीं था कि नए पेपर में पूछे गए प्रश्नों ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के लिए धन्यवाद रैली में पहुंची महिला को दिया तलाक, घर से निकाला

BHU: पॉलिटिकल साइंस पेपर में पूछा कौटिल्य के अर्थशास्त्र में GST के स्वरूप पर निबंध

 

Tags

Advertisement